लखनऊ: सीरिया वाले बयान को लेकर आर्ट आफ लिविंग के संस्थापक श्री श्री रविशंकर के खिलाफ यूपी के लखनऊ में केस दर्ज कराया गया है. इसके साथ शिकायतकर्ता ने तहरीर सौंपते हुए कड़ी कार्रवाई की मांग की है. इस शिकायत में कहा गया है कि श्री श्री ने भारत में रहने वाले मुसलमानों को धमकी दी है. यह शिकायत आल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के नेता तौहीद सिद्दीकी की ओर से की गई है. बता दें की यह शिकायत बीते 5 मार्च को श्री श्री के राम मंदिर को लेकर एक बयान पर की गई है.
दरअसल बीते 5 मार्च में श्री श्री रविशंकर ने एक न्यूज चैनल पर बयान देते हुए कहा था कि अगर राम मंदिर का फैसला हिंदू पक्ष में नहीं आता है तो भारत के हालात सीरिया जैसे हो सकते हैं. गौरतलब है कि श्री श्री के इस बयान पर गुटों ने आपत्ति भी जताई. जिसके बाद बीते दिन इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के नेता तौहीद सिद्दीकी ने इस मामले में लखनऊ पुलिस को श्री श्री रविशंकर के खिलाफ तहरीर सौंपी. शिकायत में तौहीद ने कहा कि श्री श्री ने भारत के मुसलमानों को धमकी दी है.
एआईएमआईएम के नेता तौहीद सिद्दीकी ने शिकायत करते हुए पुलिस से कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है. इसके साथ ही उन्होंने कहा है कि अगर 48 घंटों के भीतर इस मामले में कार्रवाई नहीं करते हैं तो तौहीद सिद्दीकी लखनऊ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आवास पर जाकर घेराव करेंगे. वहीं दूसरी तरफ पुलिस की ओर से अभी तक कोई बयान नहीं आया है.
श्री श्री रविशंकर बोले- अगर राम मंदिर मुद्दा कोर्ट से बाहर नहीं सुलझा तो देश में रक्तपात होगा
अयोध्या विवाद जल्द नहीं सुलझाया गया तो सीरिया बन जाएगा भारत- श्री श्री रविशंकर
AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने फिर किया अयोध्या भूमि पर दावा, कहा- मस्जिद वहां पर है, थी और रहेगी
कैल्वरी टेंपल चर्च एशिया के सबसे बड़े चर्चों में से एक है, जिसके सदस्यों की…
पीएम मोदी ने अपने पहले पॉडकास्ट में इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी के साथ अपनी…
इलेक्ट्रॉनिक्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (ECIL) ने मैनेजर के विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए…
महाराष्ट्र सरकार की 'माझीलाडकीबहिन योजना' अब विवादों में आ गई है. सरकार इसमें अनियमितता को…
8 साल की बच्ची को आया कार्डिएक अरेस्ट। स्टाफ ने 108 एंबुलेंस को फोन किया,…
योग गुरु बाबा रामदेव ने कवि कुमार विश्वास के बयान पर तीखा पलटवार किया है.…