श्री श्री रविशंकर के सीरिया वाले बयान पर मचा घमासान, AIMIM नेता ने कराई शिकायत दर्ज

आर्ट आफ लिविंग के संस्थापक श्री श्री रविशंकर के खिलाफ यूपी के लखनऊ में केस दर्ज कराया गया है. यह शिकायत आल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के नेता तौहीद सिद्दीकी की ओर से की गई है. इस शिकायत में कहा गया है कि श्री श्री ने भारत में रहने वाले मुसलमानों को धमकी दी है.

Advertisement
श्री श्री रविशंकर के सीरिया वाले बयान पर मचा घमासान,  AIMIM नेता ने कराई शिकायत दर्ज

Aanchal Pandey

  • March 9, 2018 5:44 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

लखनऊ: सीरिया वाले बयान को लेकर आर्ट आफ लिविंग के संस्थापक श्री श्री रविशंकर के खिलाफ यूपी के लखनऊ में केस दर्ज कराया गया है. इसके साथ शिकायतकर्ता ने तहरीर सौंपते हुए कड़ी कार्रवाई की मांग की है. इस शिकायत में कहा गया है कि श्री श्री ने भारत में रहने वाले मुसलमानों को धमकी दी है. यह शिकायत आल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के नेता तौहीद सिद्दीकी की ओर से की गई है. बता दें की यह शिकायत बीते 5 मार्च को श्री श्री के राम मंदिर को लेकर एक बयान पर की गई है.

दरअसल बीते 5 मार्च में श्री श्री रविशंकर ने एक न्यूज चैनल पर बयान देते हुए कहा था कि अगर राम मंदिर का फैसला हिंदू पक्ष में नहीं आता है तो भारत के हालात सीरिया जैसे हो सकते हैं. गौरतलब है कि श्री श्री के इस बयान पर गुटों ने आपत्ति भी जताई. जिसके बाद बीते दिन इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के नेता तौहीद सिद्दीकी ने इस मामले में लखनऊ पुलिस को श्री श्री रविशंकर के खिलाफ तहरीर सौंपी. शिकायत में तौहीद ने कहा कि श्री श्री ने भारत के मुसलमानों को धमकी दी है.

एआईएमआईएम के नेता तौहीद सिद्दीकी ने शिकायत करते हुए पुलिस से कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है. इसके साथ ही उन्होंने कहा है कि अगर 48 घंटों के भीतर इस मामले में कार्रवाई नहीं करते हैं तो तौहीद सिद्दीकी लखनऊ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आवास पर जाकर घेराव करेंगे. वहीं दूसरी तरफ पुलिस की ओर से अभी तक कोई बयान नहीं आया है.

श्री श्री रविशंकर बोले- अगर राम मंदिर मुद्दा कोर्ट से बाहर नहीं सुलझा तो देश में रक्तपात होगा

अयोध्या विवाद जल्द नहीं सुलझाया गया तो सीरिया बन जाएगा भारत- श्री श्री रविशंकर

AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने फिर किया अयोध्या भूमि पर दावा, कहा- मस्जिद वहां पर है, थी और रहेगी

Tags

Advertisement