पटना: बिहार में सभी राजनीतिक दल लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारियों में जुटे हैं। जमकर चुनाव प्रचार हो रहा है। इसी बीच असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM ने बिहार की मुजफ्फरपुर लोकसभा सीट और मधुबनी लोकसभा सीट से अपने उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर दी है। जिसके बाद इन सीटों पर मुकाबला और रोमांचक […]
पटना: बिहार में सभी राजनीतिक दल लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारियों में जुटे हैं। जमकर चुनाव प्रचार हो रहा है। इसी बीच असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM ने बिहार की मुजफ्फरपुर लोकसभा सीट और मधुबनी लोकसभा सीट से अपने उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर दी है। जिसके बाद इन सीटों पर मुकाबला और रोमांचक हो गया है।
AIMIM के प्रदेश अध्यक्ष एवं विधायक अख्तरुल ईमान और पार्टी के अन्य नेताओं ने गुरुवार (02 मई) को प्रेस कॅान्फ्रेंस की। इस दौरान उन्होंने प्रत्याशियों का ऐलान किया। पार्टी ने मुजफ्फरपुर से अंजरुल हसन को उतारा है। तो वहीं मधुबनी से वकार सिद्दीकी को टिकट दिया गया है। इस दौरान प्रत्याशियों को सिंबल भी दिया गया। बता दें कि पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अख्तरुल ईमान खुद किशनगंज से चुनाव लड़ रहे हैं।
AIMIM ने किशनगंज, शिवहर, गोपालगंज, पाटलीपुत्र, महाराजगंज, मुजफ्फरपुर, मधुबनी, जहानाबाद, काराकाट और वाल्मीकि नगर से उम्मीदवारों को टिकट दिया है। असदुद्दीन ओवैसी को इन क्षेत्रों के मुस्लिम मतदाताओं का साथ मिल सकता है जिसकी वजह से मुस्लिम यादव वोट बैंक में सेंधमारी होगी और फायदा एनडीए को हो सकता है।
यह तो चुनाव के परिणाम ही बताएंगे कि AIMIM के उम्मीदवारों के मैदान में आने से किसे फायदा और नुकसान होता है। हालांकि पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अख्तरुल ईमान पहले ही किशनगंज सीट जीतने का दावा भर चुके हैं। इससे पहले इस सीट से कांग्रेस ने जीत दर्ज की थी।
यह भी पढ़े-