नई दिल्लीः रविवार को पीएम नरेंद्र मोदी ने रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ के 47वें संस्करण में देशवासियों को रक्षाबंधन और जन्माष्टमी की बधाई देते हुए कई अहम मुद्दों का जिक्र किया. पीएम मोदी ने तीन तलाक बिल का जिक्र किया. जिसके बाद ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुसलीमीन (AIMIM) के चीफ और हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने ट्रिपल तलाक बिल को लेकर पीएम मोदी पर निशाना साधा.
सांसद ओवैसी ने ट्वीट कर पीएम मोदी से पूछा, ‘मिस्टर पीएम आपका बिल (ट्रिपल तलाक बिल) संविधान के मौलिक अधिकारों और महिलाओं के खिलाफ है. आप अपने वैचारिक संगठनों को रोक पाने में अक्षम हैं, जिनकी वजह से गाय के नाम पर मुस्लिम महिलाओं ने अपने पति और बेटों को खोया हैं. क्या आप अखलाक और पहलू खान की पत्नी और जुनैद की मां के साथ खड़े हैं?’
बताते चलें कि रविवार को हुए ‘मन की बात’ कार्यक्रम में पीएम मोदी ने कहा था कि तीन तलाक बिल लोकसभा से पास हो गया है लेकिन राज्यसभा से पास नहीं हो पाया. वह मुस्लिम महिलाओं को भरोसा दिलाना चाहते हैं कि पूरा देश उनके साथ खड़ा है और वह सुनिश्चित करेंगे कि उन्हें जल्द से जल्द न्याय मिले. पीएम मोदी ने केरल में आई प्राकृतिक आपदा का जिक्र करते हुए केरलवासियों को भरोसा दिलाया कि पूरा देश उनके साथ खड़ा है. पीएम मोदी ने कहा, बाढ़ की वजह से जीवन की जो क्षति हुई है उसकी भरपाई तो नहीं हो सकती लेकिन वह सभी पीड़ित परिवारों को भरोसा दिलाना चाहते हैं कि दुख की इस घड़ी में सवा सौ करोड़ भारतीय उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े हैं.
UGC द्वारा प्रस्तुत नए मसौदे के अनुसार, उद्योग के विशेषज्ञों के साथ-साथ लोक प्रशासन, लोक…
अग्निवीर रैली का कार्यक्रम 10 जनवरी 2025 से शुरू होकर 19 जनवरी 2025 तक चलेगा।…
एलन मस्क ने साल 2022 में ट्विटर खरीदने के बाद इसका नाम बदलकर एक्स कर…
तिरुपति/विशाखापट्टनम। आंध्र प्रदेश के तिरुपति बालाजी मंदिर में हुई भगदड़ की घटना में मरने वालों…
प्रीतिश नंदी के निधन से बॉलीवुड में शोक की लहर दौड़ गई है। इस बीच…
POCO कंपनी ने बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार को अपना ब्रांड एंबेसडर बनाया है। कंपनी का…