Dark Web पर भारत के VVIP का डाटा, चीन का नाम आना इतना गंभीर क्यों ?

नई दिल्ली. AIIMS सर्वर हैकिंग मामले में एक बड़ा खुलासा हुआ है, दरअसल, अब बताया जा रहा है कि AIIMS के 5 प्रमुख सर्वर हैक किए गए थे. आशंका जताई जा रही है कि ये हैकिंग चीन से हुई है, इस मामले में IFSO सूत्रों के मुताबिक, हैकिंग के दौरान पर्सनल डेटा भी लीक हुआ […]

Advertisement
Dark Web पर भारत के VVIP का डाटा, चीन का नाम आना इतना गंभीर क्यों ?

Aanchal Pandey

  • December 2, 2022 8:38 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली. AIIMS सर्वर हैकिंग मामले में एक बड़ा खुलासा हुआ है, दरअसल, अब बताया जा रहा है कि AIIMS के 5 प्रमुख सर्वर हैक किए गए थे. आशंका जताई जा रही है कि ये हैकिंग चीन से हुई है, इस मामले में IFSO सूत्रों के मुताबिक, हैकिंग के दौरान पर्सनल डेटा भी लीक हुआ है. AIIMS से लीक हुआ ये डेटा डार्कवेब के मैन डोमेन पर भी होने की आशंका जताई जा रही है.

हाल ही में इस अस्पताल पर हुआ सर्वर अटैक और इससे जुड़ी जानकारियां बहुत ही ज्यादा चिंताजनक है, इस मामले में अबतक की जांच में पता चला है कि इस सर्वर अटैक में चीन की साजिश है और चीन ने ही इस सर्वर को हैक किया है. इस मामले में सबसे चिंजाजनक बात यह है कि चीनी हैकरों ने इस डाटा को डार्क वेब पर डाल दिया है लेकिन इस संबंध में कोई भी आधिकारिक जानकारी नहीं है. डार्क वेब पर साइबर क्राइम में शामिल एंटी सोशल एलिमेंट AIIMS से लीक हुए इस डेटा को खरीदने की तैयारी कर रहे हैं और अब इनकी नज़र बड़ी हस्तियों और नेताओं के स्वास्थ्य जानकारियों पर है.

कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक, कहा जा रहा है कि डार्क वेब पर एम्स के इस डेटा को लेकर जबरदस्त हलचल मच गई. लोग इस डेटा को सर्च कर रहे हैं वहीं ये भी कहा जा रहा है कि डार्क वेब पर AIIMS डाटा को लेकर 1600 बार सर्च किया गया है.

बता दें AIIMS दिल्‍ली के सर्वर पर देश की सभी बड़ी और नामचीन हस्तियों के मेडिकल रिकॉर्ड और अन्‍य जानकारियां है, जिसमें राष्‍ट्रपति, प्रधानमंत्री, पूर्व प्रधानमंत्री और कई अन्‍य मंत्रियों का मेडिकल रिकॉर्ड है. ऐसे में, सर्वर हैक होना बहुत संवेदनशील मुद्दा मिल गया है.

 

रूस-यूक्रेन युद्ध: बाइडेन और मैक्रों की ये शर्त मानकर क्या पुतिन रोक देंगे तबाही मचाने वाली जंग?

Flipkart Sale: सेल में मिल रहा मात्र 999 रुपये में 5G स्मार्टफोन, जानें इससे जुड़े सभी ऑफर्स

Advertisement