AIIMS Raipur Recruitment 2019, AIIMS Raipur Me Vacancy: एम्स रायपुर में नौकरी करने का सुनहरा मौका है. दरअसल एम्स रायपुर ने सीनियर रेजिडेंट के 105 पदों पर वैकेंसी निकाली है. उम्मीदवारों का चयन वॉक इन इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा.
रायपुर. AIIMS Raipur Recruitment 2019: अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, AIIMS रायपुर ने सीनियर रेजिडेंट पदों पर वैकेंसी निकाली है. एम्स रायपुर की ओर से निकाली गई सीनियर रेजिडेंट पदों पर उम्मीदवारों का चयन वॉक इन इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा. योग्य और इच्छुक उम्मीदवार 5 और 6 नवंबर को अपनी सभी डॉक्यूमेंट्स के साथ वॉक इन इंटरव्यू प्रक्रिया में शामिल हो सकते हैं. इस भर्ती के जरिए सीनियर रेजिडेंट के कुल 105 पदों पर उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा.
ऑल इंडिया इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस, AIIMS रायपुर ने विभिन्न विभागों में कुल 105 सीनियर रेजिडेंट पदों पर आवेदन मांगें हैं. उम्मीदवारों के पास इस भर्ती पर आवेदन करने के लिए किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से संबंधित विषय में पोस्टग्रेजुएट मेडिकल डिग्री या डिप्लोमा होना आवश्यक है. उम्मीदवार आवेदन करने से पहले उम्मीदवार एम्स रायपुर की ऑफिशियल वेबसाइट www.aiimsraipur.edu.in पर जारी किए गए नोटिफिकेशन को अवश्य पढ़ लें.
कुल वैकेंसी- 105
एम्स रायपुर में सीनियर रेजिडेंट पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की अधिकतम आयुसीमा 40 वर्ष हैं. चयनित उम्मीदवारों को सातवें वेतन आयोग के तहत (लेवल-11) 67,700 रुपये का वेतन दिया जाएगा. इसके अलावा बाकि एलाउंस भी दिया जाएगा.
https://www.youtube.com/watch?v=Z9FqWan7SIc
AIIMS Raipur Walk-In Interview Details: एम्स रायपुर वॉक इन इंटरव्यू डीटेल्स
उम्मीदवारों का चयन हर महीने होने वाले वॉक इन इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा. वॉक इन इंटरव्यू के लिए रिपोर्ट करने का समय सुबह 10 बजे से लेकर 10.30 बजे तक है. जो उम्मीदवार 10.30 बजे के बाद रिपोर्ट करेंगे उन्हें प्रवेश नहीं दिया जाएगा. उम्मीदवार को नीचे लिखे पते पर जाकर रिपोर्ट करना होगा. पता– समिति कक्ष, 1st फ्लोर, मेडिकल कॉलेज भवन, गेट नंबर 5, एम्स, टाटीबंध, जी.ई रोड, रायपुर (छत्तीसगढ़) – 492099