AIIMS MBBS 2019 Final Registration: ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस (एम्स) नई दिल्ली में एमबीबीएस के कोर्स में एडमिशन के लिए फाइनल रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. अपेक्षित योग्यता रखने वाले इच्छुक उम्मीदवार एम्स की आधिकारिक वेबसाइट @ aiimsexams.org के जरिए अपना फाइनल रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं.
नई दिल्ली. AIIMS MBBS 2019 Final Registration: ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस (एम्स) नई दिल्ली में एमबीबीएस के कोर्स में एडमिशन के लिए फाइनल रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. फाइनल रजिस्ट्रेशन की शुरुआत आज यानी कि 21 फरवरी 2019 को की गई है. दिल्ली स्थित एम्स से डॉक्टरी की पढ़ाई करने की चाहत रखने वाले उम्मीदवार अपना रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन कर सकते है. एम्स में एडमिशन हेतु रजिस्ट्रेशन आधिकारिक वेबसाइट aiimsexams.org. के जरिए किया जा सकता है.
अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान नई दिल्ली से एमबीबीएस के कोर्स में एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन तीन चरणों में होती है. पहले चरण में उम्मीदवारों को बेसिक रजिस्ट्रेशन करना होता है. जिसके बाद कोड जेनरेट होता है. कोड जेनरेट किए जाने के बाद अंतिम चरण में फाइनल रजिस्ट्रेशन किया जाता है. एम्स की ओर से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार एमबीबीएस के कोर्स में रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 25 मई 2019 रखी गई है. इससे पहले अपेक्षित योग्यता रखने वाले योग्य उम्मीदवार अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते है.
एम्स में एडमिशन लेने जा रहे उम्मीदवारों को बता दें कि बेसिक रजिस्ट्रेशन के बाद कोड जनरेट करने की समयसीमा 23 फरवरी से 12 मार्च 2019 तक की है. ऐसे में नियत समय के अंदर अपना बेसिक रजिस्ट्रेशन करके कोड जेनरेट करवा लें. उल्लेखनीय है कि एम्स ने इस अकादमिक सत्र से रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया दो चरणों वाली कर दी है. पिछली प्रक्रिया में उम्मीदवार कई गलतियां कर देते थे. जिससे बचने के लिए एम्स ने इस बार दो चरण में रजिस्ट्रेशन कराने का विकल्प दिया है.