रुद्रपुरः अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद (एएचपी) के अध्यक्ष हिंदूवादी नेता डॉक्टर प्रवीण तोगड़िया ने उत्तराखंड में एक बार फिर राम मंदिर मुद्दे को लेकर मोदी सरकार पर हमला बोला. तोगड़िया ने कहा कि केंद्र की इस सरकार ने भगवान राम को भी धोखा दे दिया. मोदी सरकार उन्हें पूरी तरह से भूल गई है. तोगड़िया ने मोदी सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि साढ़े चार साल बाद भी मोदी सरकार ने अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए न तो कानून बनाया और ना ही उनके पास मंदिर बनाने की ऐसी कोई योजना है.
प्रवीण तोगड़िया ने कहा, बीजेपी ने दिल्ली में 500 करोड़ रुपये का कार्यालय बना डाला लेकिन अयोध्या में रामलला अभी तक टांट पर बैठे हैं. बीजेपी ने जनता के साथ धोखेबाजी की है. उन्होंने न युवाओं को रोजगार दिया और न किसानों को कर्ज से मुक्त कराया. बीजेपी नेता तीन तलाक का कानून बनाकर मुस्लिम बीवियों के वकील बन गए हैं. तोगड़िया ने आगे कहा कि उन्होंने तो भगवान राम को भी धोखा दे दिया. सत्ता में आते ही वह उन्हें भूल गए.
तोगड़िया ने कहा कि मोदी के इस्लाम प्रेम से साफ हो गया है कि राम मंदिर अब बीजेपी के एजेंडे में नहीं है. 21 अक्तूबर को अयोध्या कूच का ऐलान करते हुए कहा कि अगर मोदी सरकार अभी भी नहीं चेती तो आगामी लोकसभा चुनाव में ‘अबकी बार हिंदुओं की सरकार’ नारा बुलंद होगा. इस दौरान तोगड़िया ने बढ़ती महंगाई, पेट्रोल-डीजल के लगातार बढ़ रहे दामों को लेकर भी केंद्र सरकार पर निशाना साधा. तोगड़िया ने मोदी सरकार पर उनके फेसबुक पेज को ब्लॉक करने का भी आरोप लगाया.
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 'एक शाम-शहीदों के नाम' शौर्य सम्मान कार्यक्रम में…
जन सुराज के प्रमुख प्रशांत किशोर को पटना पुलिस ने गांधी मैदान में अवैध रूप…
अगर घर में मजबूत कंटेस्टेंट्स की बात करें तो इस लिस्ट में रजत दलाल, करणवीर…
योगी आदित्यनाथ iTV नेटवर्क द्वारा आयोजित शौर्य सम्मान कार्यक्रम में शामिल हुए। उन्होंने 'एक शाम-शहीदों…
उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले के चिलकाना इलाके में एक दर्दनाक घटना सामने आई है।…
हिना खान ने अपने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की है जिसमें कुछ लिखा हुआ…