भुवनेश्वरः ओडिशा के टिटलागढ़ रेलवे स्टेशन पर भारतीय रेलवे की एक बड़ी लापरवाही सामने आई है. यहां यात्रियों से भरी अहमदाबाद-पुरी एक्सप्रेस बिना इंजन के ही तेज रफ्तार में ट्रैक पर दौड़ पड़ी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ट्रेन करीब 20 किलोमीटर तक बिना इंजन के दौड़ी. गनीमत यह रही कि इस घटना में किसी भी तरह का जानमाल का नुकसान नहीं हुआ है. सभी यात्री सुरक्षित हैं. रेलवे ने तत्काल मामले का संज्ञान लेते हुए दो कर्मचारियों को निलंबित कर दिया है. रेलवे की एक टीम मामले की जांच कर रही है.
नीचे दिए गए वीडियो में आप देख सकते हैं कि अहमदाबाद-पुरी एक्सप्रेस काफी तेज गति से दौड़ रही है. ट्रेन में सवार यात्री मदद के लिए चिल्ला रहे हैं. स्टेशन पर खड़े लोग उन्हें इमरजेंसी ब्रेक लगाने के लिए चेन खींचने को कह रहे हैं. दरअसल इस वाक्ये की शुरूआत शनिवार देर रात हुई, जब अहमदाबाद-पुरी एक्सप्रेस में इंजन को एक तरफ से हटाकर ट्रेन के दूसरे सिरे से जोड़ा जा रहा था. इस दौरान रेलवे कर्मचारी डिब्बों के ब्रेक लगाना भूल गए.
ढलान होने के कारण ट्रेन बिना इंजन ही केसिंगा स्टेशन की ओर सरपट दौड़ पड़ी. एक पल के लिए ट्रेन में सवार यात्री भी नहीं समझ पाए कि हो क्या रहा है. केसिंगा स्टेशन से पहले लोगों ने जब देखा कि ट्रेन में इंजन ही नहीं है तो हड़कंप मच गया. केसिंगा में खड़े लोग यात्रियों को चेन खींचने के लिए कहते हुए आप वीडियो में साफ देख सकते हैं. साथ ही ट्रेन की रफ्तार से आप अंदाजा लगा सकते हैं कि अगर कोई ट्रेन समान ट्रैक पर आ जाती तो यह घटना कितने बड़े हादसे का रूप ले सकती थी.
केसिंगा स्टेशन पर ही कुछ लोगों ने इसका वीडियो बनाया. स्टेशन क्रॉस करते ही ऊंचाई होने के कारण ट्रेन की रफ्तार कम हो गई और ट्रेन खुद-ब-खुद रुक गई. ट्रेन में सवार यात्रियों ने राहत की सांस ली. संबलपुर डीआरएम ने कहा कि इंजन शंटिंग प्रक्रिया का पालन नहीं करने के आरोप में दो कर्मचारियों को निलंबित कर दिया गया है. मामले की जांच उच्च अधिकारी की अगुवाई में कराई जा रही है. डीआरएम ने बताया कि घटना में किसी भी यात्री को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है.
ऑनलाइन बुक करें IRCTC तत्काल टिकट, घर पर करें भुगतान
Indian Cricket Team: ऐसा माना जा रहा है कि इंग्लैंड सीरीज के लिए भारतीय स्क्वॉड…
Adam Gilchrist: भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी तकरीबन 10 साल बाद हारी है.…
द्र सरकार देश की बड़ी सरकारी तेल कंपनियों को बड़ा तोहफा दे सकती है। सरकार…
महाकुंभ में श्रद्धालुओं की सेवा के लिए गौतम अडानी ने इंटरनेशनल सोसाइटी फॉर कृष्णा कॉन्शियसनेस…
Nitish Kumar Reddy: भारतीय ऑलराउंडर नितीश कुमार रेड्डी को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 से वापस लौटने…
फिल्म गेम चेंजर ने भारत में 10,858 शो के 4 लाख से ज्यादा टिकटों के…