अहमदाबाद: सड़क हादसा देख रहे लोगों को जगुआर कार ने रौंदा, 9 की मौत

अहमदाबाद: गुजरात के अहमदाबाद से बड़ा हादसे की खबर सामने आई है जहां सड़क हादसा देख रहे लोगों को तेज रफ़्तार से आती जगुआर कार ने रौंद दिया. हिट एंड रन का ये मामला बताया जा रहा है अहमदाबाद के इस्कॉन ब्रिज पर गुरुवार को एक जगुआर कार ने लोगों को रौंद दिया। इस दर्दनाक हादसे में जान गवाने वाले लोगों में एक पुलिस कांस्टेबल सहित 9 की मौत हो गई है. बोटाद जिले के सुरेंद्रनगर के युवक मृतकों में शामिल हैं. बताया जा रहा है कि लोगों की भीड़ को रौंदने वाली जगुआर कार की रफ़्तार 150 किलोमीटर से ज्यादा थी.

सड़क दुर्घटना को देख रही थी भीड़

ये हादसा बुधवार देर रात हुआ जहां इस्कॉन ब्रिज पर देर रात करीब तीन बजे एक जगुआर कार ने नौ लोगों को कुचल दिया. जानकारी के अनुसार इस हादसे से पहले भी इस जगह पर एक सड़क दुर्घटना हुई थी जिसे कुछ लोग खड़े होकर देख रहे थे. इसी बीच 160 किमी की बेकाबू रफ़्तार से एक जगुआर गाड़ी आ रही थी जो लोगों की इस भीड़ को कुचलते हुए निकल गई. दर्दनाक हादसे में अब तक नौ लोगों की मौत की जानकारी सामने आई है जिसमें से 2 पुलिस कर्मचारी भी बताए जा रहे हैं.

मरने वालों में अधिकांश छात्र

इतना ही नहीं बेकाबू जगुआर कार 200 मीटर तक लोगों को कुचलती ले गई. हादसे में मौत की चींखें काफी दूर तक सुनाई दीं जिससे पूरा इलाका दहल उठा. मौके पर हादसे के बाद छह लोगों ने दम तोड़ दिया जहां बाकी के लोगों की इलाज के दौरान मौत हो गई. जिन दो पुलिसकर्मियों की जान इस हादसे में गई है वो ट्रैफिक पुलिस में तैनात थे.

जगुआर का ड्राइवर भी घायल

अब तक मिली जानकारी के मुताबिक जान गवाने वालों में से अधिकांश छात्र हैं जो बोटाद और भावनगर से अहमदाबाद पढ़ने आए थे. हादसे की सूचना पाते ही रोते-बिलखते मृतकों के परिजन पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे हैं. बताया जा रहा है एक्सीडेंट में शामिल जगुआर कार का ड्राइवर भी घायल हो गया है जिसका निजी अस्पताल में इलाज जारी है.

Tags

" ahmedabad news"9 killed9 की मौतAhmedabad Car Rammed PeopleAhmedabad Road AccidentAhmedabad: Jaguar car ran over people watching road accidentgujarat accident newsJaguar Car Rammedअहमदाबाद: सड़क हादसा देख रहे लोगों को जगुआर कार ने रौंदा
विज्ञापन