Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • आगरा: ताजमहल के पास उड़ा रहे थे ड्रोन, विदेशी नागरिक सहित दो पर्यटक हिरासत में

आगरा: ताजमहल के पास उड़ा रहे थे ड्रोन, विदेशी नागरिक सहित दो पर्यटक हिरासत में

आगरा में ताजमहल के नजदीक सोमवार सुबह ड्रोन देखे जाने के बाद हड़कंप मच गया. इस मामले को लेकर पुलिस ने तलाशी अभियान शुरू किया जिसमें एक होटल से दो पर्यटकों को गिरफ्तार किया गया है. ताजमहल के नजदीक 500 मीटर के एरिया में ड्रोन उड़ाना प्रतिबंधित है.

Advertisement
Drone camera found at the Taj Mahal
  • March 5, 2018 4:57 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

आगरा. उत्तर प्रदेश के आगरा स्थित प्रेम के प्रतीक ताजमहल के पास ड्रोन उड़ाने के मामले में पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लिया है. पुलिस दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. ये दोनों ताज से कुछ दूरी पर मौजूद थे. इनमें एक विदेशी नागरिक है. इन दोनों को ताजमहल के साउथ गेट के पास एक होटल से ड्रोन उड़ाते पकड़ा गया. पुलिस को ड्रोन ताजमहल के पास ड्रोन उड़ाने की खबर मिलने के साथ ही प्रशासन में हड़कंप मच गया. इस सूचना पर तत्काल सर्च अभियान चलाया गया जिसमें पुलिस को कामयाबी मिल गयी. 

इस मामले में एसपी सिटी आगरा कुंवर अनुपम सिंह ने बताया कि हमें सुबह दो सैलानियों द्वारा ताजमहल के निकट ड्रोन उड़ाने की सूचना मिली थी. इस मामले में पुलिस ने होटल राज से दो पर्यटकों को गिरफ्तार किया है. होटल मालिक से भी पूछताछ कर रही है. हालांकि अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि दोनों पर्यटक ड्रोन किस मकसद से उड़ा रहे थे. लेकिन पुलिस संजीदगी के साथ मामले की पड़ताल कर रही है. 

आगरा में ताज के 500 मीटर दायरे में ड्रोन की उड़ान प्रतिबंधित है. सोमवार सुबह ताजमहल के दक्षिणी गेट पर ड्रोन कैमरा उड़ने से हड़कंप मच गया. आनन फानन में पुलिस ने तलाशी अभियान चलाया. इसमें दो पर्यटक को हिरासत में ले लिए गया है. इसमें से एक पर्यटक केरल का रहने वाला है. दूसरा फिलीपींस का रहने वाला है. ये दोनों ड्रोन कैमरा उड़ाते हुए पकड़े गए हैं. पुलिस इस मामले की जांच पड़ताल कर रही है.

न्यूयॉर्क और लंदन से भी आगे निकला मुंबई, इस मामले में बना विदेशियों की पहली पसंद

कर्नाटकः पत्नी के मरने के बाद बनवाया मंदिर, 12 सालों से रोज कर रहा पूजा, जानिए क्या है वजह

Tags

Advertisement