आगरा: अब साइकिल से कर सकेंगे ताजनगरी की सैर, देना होगा मामूली किराया

लखनऊ: ताज नगरी आगरा पर्यटकों की पहली पसंद है, यहां देश-विदेश से बड़ी संख्या में पर्यटक पहुंचते हैं. इस स्थिति में पर्यावरण सरंक्षण को लेकर प्रशासन की तरफ से बड़ा कदम उठाने की तैयारी की जा रही है, यहां जल्द ही साइकिल शेयरिंग प्रोजेक्ट शुरू होने जा रहा है जिसके तहत आगरा में एक जगह से दूसरी जगह तक जाने के लिए किराये पर साइकिल ली जा सकेगी. यहां आने वाले पर्यटक ये साइकिल किराये पर ले सकते हैं।

आगरा में स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत साइकिल शेयरिंग प्रोजेक्ट शुरू किया जा रहा है और इसके तहत शहर के कई इलाकों में किराये के लिए एक हजार साइकिलें रखी जाएंगी. इन साइकिलों के लिए 100 से अधिक साइकिल स्टैंड बनाएं जाएंगे जो शहर की अलग-अलग जगहों पर होंगे. इस स्टैंड से किराये पर साइकिल ली जा सकेगी।

किराये पर मिल सकेगी साइकिल

इस संबंध में महाप्रबंधक अरुण कुमार ने बताया कि स्मार्ट साइकिल प्रोजेक्ट के तहत लोगों को 3 तरह की सदस्यता दी जाएगी जिसमें लोग एक महीने, तीन महीने या एक साल के लिए किराये पर साइकिल ले सकते हैं. एक महीने के लिए साइकिल लेने पर 150 रुपये देना होगा, तीन महीने के लिए 300 रुपये और एक साल के लिए 1000 रुपये किराया चुकाना होगा।

यह भी पढ़े : 

The Kerala Story: अदा शर्मा ने केरला स्टोरी के आलोचकों को दिया करारा जवाब, कही ये बात

सेना की महिला अधिकारी अब चलाएगीं तोप और रॉकेट,आर्टिलरी रेजीमेंट में पहले बैच को मिला कमीशन

Tags

Agraagra cityagra famous placeagra latest newsagra news in hindiagra policeAgra updatepublic cycle sharing projecttaj mahalup news
विज्ञापन