मैनपुरी. उत्तर प्रदेश के मैनपुरी के पास आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे पर एक सड़क हादसा हो गया. सड़क दुर्घटना में रविवार को कम से कम सात लोगों की मौत हो गई और 34 घायल हो गए. हादसा एक्सप्रेसवे पर एक ट्रक के बस की चपेट में आने से हुआ.
रविवार सुबह एक निजी बस दिल्ली से वाराणसी जा रही यात्रियों से भरी एक निजी बस ट्रक से टकरा गई. कहा जा रहा है कि बस अनियंत्रित होकर ट्रक से जा टकराई थी. हादसे में 7 लोगों की मौत हो गई जिनमें एक बस का ड्राइवर भी शामिल है. मृतक की पहचान अभी तक निर्धारित नहीं की गई है. वहीं मैनपुरी के पास हुए हादसे में घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती करवाया गया.
हादसे की जानकारी मिलते ही कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची. स्थानीय लोगों की मदद से राहत और बचाव कार्य चलाया गया और घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया. शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल में भेजा गया. वहीं बस का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुआ है. इससे पता चलता है कि टक्कर कितनी तेज थी.
वहीं 11 अप्रैल को फतेहाबाद में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर एक तेज रफ्तार एर्टिका कार के ट्रक की चपेट में आने से आठ लोगों की मौत हो गई थी और दो अन्य घायल हो गए थे. छह लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया जबकि दो ने अस्पताल ले जाते समय दम तोड़ दिया. शवों को निकालने के लिए ध्वस्त हो चुकी कार को खोलने के लिए काटना पड़ा.
आज आईपीएल 25 के लिए चल रहे मॉक ऑक्शन में पंजाब किंग्स ने सबसे ऊंची…
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले से एक ऐसी शादी की घटना सामने आई है, जहां…
फिल्म निर्माता सुभाष घई हिंदी सिनेमा के सबसे प्रतिभाशाली अभिनेताओं में से एक मनोज बाजपेयी…
अय्यर के शतक जड़ते ही आईपीएल मॉक औक्सन में उनकी किस्मत चमक गई. आईपीएल 2025…
जीमेल यूजर्स को Google Photos, Gmail,Google Drive और बाकी सर्विसेस के लिए 15GB का फ्री…
हाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में अभिनेता एजाज खान मुंबई की वर्सोवा सीट से चुनाव लड़ रहे…