आगरा: मुझे माफ कर दो… नोट हाथ में लिए ट्रेन के आगे कूदा युवक

लखनऊ : उत्तर प्रदेश के आगरा जिले से दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है. आगरा के राजा मंडी रेलवे स्टेशन पर एक युवक ने ट्रेन का आगे कूदकर खुदकुशी कर ली. मृतक युवक हरीश देवनानी के पास से एक सुसाइड नोट भी मिला. सुसाइड नोट पर लिखा था ‘ मुझे माफ कर देना’. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार युवक काफी दिनों से डिप्रेशन में था.

कमलानगर का रहने वाला था युवक

युवक कमलानगर के नटराजुर का रहने वाला था. मृतक युवक हरीश देवनानी कपड़े का व्यापारी था और सुभाष नगर में उसकी दुकान है. आगरा के राजा मंडी रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर एक पर ट्रेन का इंतजार कर रहा था जैसे ही ट्रेन आई वह पटरी पर लेट गया. स्टेशन पर मौजूद लोग युवक को बचाने के लिए दौड़े तब तक ट्रेन उसके ऊपर से गुजर गई. आगरा के युवक हरीश देवनानी की मौके पर ही मौत हो गई. शव को कब्जे में लेकर GRP ने पीएम के लिए भेज दिया है. मृतक युवक का एक लड़का और लड़की है. युवक के मौत की खबर जैसे ही घर पर मिली घर में मातम छा गया.

ट्रेन से गिरने से दो युवकों की मौत

दिल्ली-बठिंडा रेलमार्ग पर बीते दिनों एक बेहद दुखद घटना की खबर सामने आई . जहां जींद में किलाजफरगढ़ और लाखनमाजरा स्टेशन के बीच चलती ट्रेन से गिरने के कारण दो युवकों की मौत हो गई है.अनुमान लगाया जा रहा है कि जान गवाने वाले दोनों युवकों की उम्र 20 से 22 वर्ष हो सकती है.

ये हादसा मंगलवार(14 मार्च) करीब 11 से 12 बजे के बीच हुआ जहां दोनों युवकों के शव किलाफरगढ़ और लाखनमाजरा स्टेशन के बीच पोली गांव के पास ट्रेक पर मृतक मिले. बताया जा रहा है कि यहां से गुजरने वाली ट्रेन से गिरने पर दोनों की मौत हुई है. दोनों युवकों की उम्र 20 से 22 साल के करीब है.

Tags

agra grpagra latest newsagra newsagra policeagra stationagra suicidegatiman expressraja mandi railway station agrasuicide by trainआगरा आत्महत्या
विज्ञापन