Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • Agra Crime: नानी ने नाबालिग को बनाया कॉल गर्ल, सौदा कर भेजती थी होटल में

Agra Crime: नानी ने नाबालिग को बनाया कॉल गर्ल, सौदा कर भेजती थी होटल में

लखनऊ। आगरा में दो दिन पहले एक होटल पर छापेमारी कर देह व्यापार की चंगुल में छुड़ाई गई किशोरी ने दावा किया है कि उसकी नानी ही उससे ये धंधा करवाती है। पुलिस ने शनिवार (16 दिसंबर) को ये जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि छापेमारी के दौरान गिरफ्तार पीड़िता की नानी तथा दो युवकों […]

Advertisement
Agra Crime: नानी ने नाबालिग को बनाया कॉल गर्ल, सौदा कर भेजती थी होटल में
  • December 17, 2023 8:52 am Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

लखनऊ। आगरा में दो दिन पहले एक होटल पर छापेमारी कर देह व्यापार की चंगुल में छुड़ाई गई किशोरी ने दावा किया है कि उसकी नानी ही उससे ये धंधा करवाती है। पुलिस ने शनिवार (16 दिसंबर) को ये जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि छापेमारी के दौरान गिरफ्तार पीड़िता की नानी तथा दो युवकों को विधिक कार्यवाही के बाद जेल भेज दिया गया है।

नानी करवाती थी धंधा

पुलिस के अनुसार लड़की ने बताया कि नानी उससे जबरन देह व्यापार करवाती थी और गिरफ्तार दोनों ऑटो रिक्शा चालक कमीशन के बदले ग्राहक लाते थे। इस पूरे क्रम में होटल पहले से ही फिक्स रहता था। एसीपी, कोतवाली सुकन्या शर्मा ने कहा कि मुक्त कराई गई नाबालिग को तीन साल पहले प्रयागराज के एक गैर सरकारी संगठन ने मुरादाबाद से छुड़ाया गया था और उसे नारी निकेतन भेज दिया गया था।

होटल संचालक पर भी केस

पुलिस ने इस मामले में दुष्कर्म और देह व्यापार निवारण अधिनियम की धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की है। इस मामले में ताजगंज के करबना स्थित होटल के संचालक को भी आरोपी बनाया गया है जो घटना के बाद से फरार है। एसीपी, कोतवाली ने इस मामले में बताया कि आरोपियों के कब्जे से तीन मोबाइल, एक रजिस्टर, दो हजार रुपये समेत अन्य सामान की बरामदगी की गई है।

Advertisement