लखनऊ: उत्तर प्रदेश के अयोध्या में भगवान रामलला का मंदिर बन गया है और उसमें विराजमान भी हो चुके हैं. वहीं राम मंदिर उद्घाटन के बाद काफी संख्या में श्रद्धालु वहां पहुंच रहे हैं. राम भक्तों आगरा से भी अयोध्या के लिए रवाना हो चुका है. पांच हजार से अधिक रामभक्त 100 बसों के माध्यम […]
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के अयोध्या में भगवान रामलला का मंदिर बन गया है और उसमें विराजमान भी हो चुके हैं. वहीं राम मंदिर उद्घाटन के बाद काफी संख्या में श्रद्धालु वहां पहुंच रहे हैं. राम भक्तों आगरा से भी अयोध्या के लिए रवाना हो चुका है. पांच हजार से अधिक रामभक्त 100 बसों के माध्यम से अयोध्या पहुंच रहे हैं. वहीं इस संंबंध में केंद्रीय मंत्री एसपी सिंह बघेल ने बताया कि 1700 बूथ सेपांच हजार भाजपा कार्यकर्ताओं के नामों का चयन किया गया है. उन्होंने बताया कि प्रत्येक बूथ से 3 भाजपा कार्यकर्ताओं को रामलला दर्शन का मौका मिला है।
आपको बता दें कि अयोध्या के लिए आज बसों को रवाना किया गया है. रामभक्तों के लिए खाने-पीने से लेकर रुकने तक की व्यवस्था की गई है. बसों की रवानगी के वक्त नारों से गुंज उठा. वहीं भाजपा कार्यकर्ताओं ने जय श्री राम के उद्घोष किए और 100 बसों में सवार होकर पांच हजार से अधिक रामभक्त रामलला का दर्शन करने के लिए अयोध्या निकले पड़े. आपको बता दें कि 22 जनवरी को राम मंदिर का उद्घाटन हो गया है।
वहीं रामलला का दर्शन करने के लिए भक्तों का तांता लगा हुआ है. कई मुख्यमंत्री भी राम मंदिर का दर्शन कर चुके हैं. बता दें कि अरुणाचल और गोवा के सीएम कैबिनेट के साथ अयोध्या पहुंचे थे. वहीं आगरा के भाजपा कार्यकर्ताओं में अयोध्या जाने का काफी उत्साह देखा गया. रामलला के दर्शन को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं के लिए 100 बसों की व्यवस्था की गई. इसमें बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता अयोध्या जाना चाहते थे. वहीं उत्साह को लेकर नामों का चयन करना पड़ा. नामों का चयन होने के बाद भाजपा कार्यकर्ताओं को रामलला दर्शन का मौका मिला है।
Electoral Bonds पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद सुब्रमण्यम स्वामी ने मांगा पीएम मोदी का इस्तीफा