Advertisement

आगरा : सेंट्रल जेल में बंद 12 कैदियों ने रचा इतिहास, यूपी बोर्ड की दी परीक्षा हुए पास

आगरा, उत्तर प्रदेश के आगरा जेल में बंद 12 कैदियों ने इतिहास बदल दिया है. जहां  आगरा सेंट्रल जेल में बंद इन कैदियों ने उत्तर प्रदेश बोर्ड की परीक्षा दी और पास भी  हुए. सेंट्रल जेल के सीनियर सुपरिंटेंडेट वीके सिंह के मुताबिक इस जेल में 12 ऐसे कैदी हैं जिन्होंने यूपी बोर्ड की 10वीं […]

Advertisement
आगरा : सेंट्रल जेल में बंद 12 कैदियों ने रचा इतिहास, यूपी बोर्ड की दी परीक्षा हुए पास
  • June 22, 2022 4:39 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

आगरा, उत्तर प्रदेश के आगरा जेल में बंद 12 कैदियों ने इतिहास बदल दिया है. जहां  आगरा सेंट्रल जेल में बंद इन कैदियों ने उत्तर प्रदेश बोर्ड की परीक्षा दी और पास भी  हुए. सेंट्रल जेल के सीनियर सुपरिंटेंडेट वीके सिंह के मुताबिक इस जेल में 12 ऐसे कैदी हैं जिन्होंने यूपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं दी।  इतना ही नहीं यह कैदी पढ़कर इन परीक्षाओं में पास भी हुए.

 

ख़ास है ये जेल 

आगरा की सेंट्रल जेल कुछ ख़ास है. इस जेल में ऐसे कई पढ़े लिखे कैदी भी हैं जो दूसरे बंदियों को पढ़ने में मदद करते हैं. प्रशासन भी इन कैदियों को पढ़ने के लिए किताबें और अन्य सुविधा उपलब्ध करवाता है. अब इन कैदियों ने पास होकर इतिहास रच दिया है.  बता दें, इस महीने बीते शनिवार को (19 जून) उत्तर प्रदेश हाईस्कूल और इंटर की परीक्षाओं का परिणाम आया था. इन परीक्षाओं में आगरा केंद्रीय जेल में बंद 12 कैदियों ने परीक्षा पास की है. केंद्रीय कारा अधीक्षक एस पी मिश्रा की मानें तो इन कैदियों में से नौ कैदियों ने हाईस्कूल की व तीन ने इंटरमीडिएट की परीक्षा पास की है.

 

ये हैं टॉपर्स 

कानपूर के प्रिंस पटेल ने यूपी बोर्ड 10वीं की परीक्षा में टॉप किया है. 10वीं की परीक्षा में प्रिंस पटेल को 97.67 फीसदी नंबर मिले हैं. वहीं, दूसरे नंबर पर दो लड़कियां रही हैं, दूसरे नंबर पर संस्कृति ठाकुर और किरण कुशवाहा रहीं हैं. बहरहाल इन कैदियों में से किसी ने टॉप तो नहीं किया पर इस तरह कड़ी परिस्थितियों में अनुशासन के साथ पढ़ना और परीक्षा देना वाकई सराहनीय है.

 

इन साइट्स पर चेक करें रिज़ल्ट

छात्र यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं के नतीजे upresults.nic.in, upmsp.edu.in, upmspresults.up.nic.in और results.nic.in पर जाकर चेक कर सकते हैं। बता दें, आप अपना परिणाम ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों तरह चेक कर सकते हैं. जहां ऑनलाइन आप साईट पर विजिट कर अपना परिणाम देख सकते हैं वहीं ऑफलाइन रिजल्ट देखने के लिए आपको मैसेज का इस्तेमाल करना होगा.

India Presidential Election: जानिए राष्ट्रपति चुनाव से जुड़ी ये 5 जरुरी बातें

Advertisement