आगरा : डॉ. आम्बेडकर विवि के BSC थर्ड ईयर का पेपर आउट होकर आया फ़ोन पर

आगरा, आगरा के डॉ. आम्बेडकर विश्वविद्यालय में आज यानी बुधवार को तृतीय वर्ष के दो विषयों मैथ और जूलॉजी का पेपर छात्रों को मिलने से कुछ एक घंटे पहले ही लीक हो गया. दोनों पेपर से संबंधित प्रश्नपत्र कुछ छात्रों के मोबाइल पर आ गए. विश्वविद्यालय में दो पेपर लीक परीक्षार्थियों में से कुछ छात्रों […]

Advertisement
आगरा : डॉ. आम्बेडकर विवि के BSC थर्ड ईयर का पेपर आउट होकर आया फ़ोन पर

Riya Kumari

  • May 11, 2022 3:42 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

आगरा, आगरा के डॉ. आम्बेडकर विश्वविद्यालय में आज यानी बुधवार को तृतीय वर्ष के दो विषयों मैथ और जूलॉजी का पेपर छात्रों को मिलने से कुछ एक घंटे पहले ही लीक हो गया. दोनों पेपर से संबंधित प्रश्नपत्र कुछ छात्रों के मोबाइल पर आ गए.

विश्वविद्यालय में दो पेपर लीक

परीक्षार्थियों में से कुछ छात्रों के फ़ोन पर दोनों पेपर के प्रश्नपत्र आने से समग्र कॉलेज में हंगामा मच गया. जहां कुछ छात्र मोबाइल पर आउट हुए प्रश्नपत्रों को सोल्व करने लगे. प्रश्नों को हल करते छात्रों की भीड़ को देखते हुए जब प्रबंधन को कुछ शक हुआ तो इस मामले के बारे में पता चल सका. मामले की सूचना मिलते ही एडीएम सिटी और एसपी सिटी आगरा कॉलेज पहुंचे. पुलिस ने करीब दस छात्रों के मोबाइल को जब्त कर लिया. हालांकि बाकी छात्रों को उनकी परीक्षा के लिए जाने दिया गया. पुलिस ने अब इस मामले में मुकदमा दर्ज़ कर लिया है. और आगे की कार्रवाई भी जारी है.

एक घंटे पहले लीक हुआ पेपर

मालूम हो इस समय डॉ. आम्बेडकर विश्वविद्यालय में तृतीय वर्ष की मुख्य परीक्षाएं चल रही हैं. बुधवार को आगरा कॉलेज में BSC के दो विषयों मैथ और जूलॉजी की परीक्षा थी. इन परीक्षाओं को सुबह 11.30 बजे शुरू होना था. इस बीच कुछ छात्रों को उनके मोबाइल पर ही करीब 10 बजे दोनों पेपर मिल गए. जिसे लेकर वह इकठ्ठा होने लगे और सवालों को हल करने लगे. इस घटना के बाद तुरंत विवि प्रबंधन विभाग हरकत में आ गया और छात्रों को सही समय पर रोका जा सका.

चेन सिस्टम का पता लगाएगी पुलिस

अब इसी मामले में आगे की कार्रवाई करते हुए 10 छात्रों के मोबाइल जब्त किये हैं. इन मोबाइल फ़ोन को रखने वाले छात्रों को परीक्षा देने दी गई है. अब पुलिस और प्रशासन इस बात का पता लगाने में जुट गई है कि आखिर ये प्रश्नपत्र मोबाइल पर आए कैसे? वहीं एसपी सिटी विकास कुमार बताते हैं कि मामले को लेकर यदि आगरा कॉलेज की तरफ से मुकदमा कराया गया तो जब्त किए गए मोबाइलों से पेपर आउट होने का चेन सिस्टम पता किया जाएगा.

यह भी पढ़ें:

Delhi-NCR में बढ़े कोरोना के केस, अध्यापक-छात्र सब कोरोना की चपेट में, कहीं ये चौथी लहर का संकेत तो नहीं

IPL 2022 Playoff Matches: ईडन गार्डन्स में हो सकते हैं आईपीएल 2022 के प्लेऑफ मुकाबले, अहमदाबाद में होगा फाइनल

Advertisement