दिल्ली के बाद आगरा! रात भर शव रौंदती रहीं गाड़ियां, सड़क से चिपकी मिलीं हड्डियां

नई दिल्ली : दिल्ली के बाद अब उत्तर प्रदेश के आगरा से दर्दनाक हादसे की खबर सामने आ रही है. जहां कोहरे के कारण हाईवे पर युवक की सड़क हादसे में मौत हो गई. इसके बाद भी कई घंटों तक युवक को गाड़ियां रौंदते हुए निकलती रहीं. आलम ये रहा कि युवक का शव बुरी तरह से क्षत-विक्षत हो गया और कई हिस्सों में बंट गया. पूरे हाईवे पर युवक की हड्डियों और शरीर के कई टुकड़े फ़ैल गए. जहां सड़क खून से लाल हो गई. जब सोमवार की सुबह कई लोगों ने सड़क पर इंसानी टुकड़े देखे तो पुलिस को खबर दी गई. इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जो देखा उसे देखने के बाद भौचक्का रह गई.

कोहरे की वजह से हुआ हादसा

पूरी सड़क पर शव के टुकड़े बिखरे हुए थे जहां युवक की हड्डियां तक सड़क से जा चिपकी. हादसा बेहद दर्दनाक था कि इंसानी शरीर कई टुकड़ों में बट गया. पुलिस ने शव के टुकड़ों को एकत्रित किया और पोस्टमार्टम कराया है.जानकारी के अनुसार मृतक युवक एमपी का रहने वाला है.आगरा के सिकंदरा के पास हाईवे पर यह हादसा हुआ जहां दिल्ली-कानपुर हाईवे पर कीठम के पास रविवार को घना कोहरा रहा था. मौके पर कई टुकड़ों को बटोरा गया और पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.

गाड़ियों ने शव को घसीटा

पुलिस का कहा है कि शव के टुकड़ों को बटोरने में काफी मशक्कत करनी पड़ी. तलाशी लेने पर मृतक का एक आधार कार्ड मिला जिससे मृतक की पहचान बतौर गौरव हुई. वह एमपी के भिंड जिले का रहने वाला है. पुलिस का कहना है कि युवक का एक्सीडेंट कब हुआ था और कितने वाहनों ने उसे कुचला है इस बात की कोई पर्याप्त जानकारी नहीं है. क्योंकि रात से ही घना कोहरा रहा जिस बीच ये हादसा हुआ. अनुमान लगाया जा रहा है कि कोहरे के कारण ही ये हादसा हुआ.

दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!

India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार

Tags

"Delhi-Kanpur HighwayAgra after Delhi! Vehicles kept trampling dead bodies throughout the nightAgra Crimeagra newsKeethamSikandra AgraSikandra Policeuttar pradeshuttar pradesh newsyouth's body run over by vehiclesआगरा क्राइमआगरा न्यूजउत्तर प्रदेशउत्तर प्रदेश समाचारकीठमदिल्ली कानपुर हाईवेयुवक के शव को वाहनों ने रौंदासिकंदरा आगरासिकंदरा पुलिस
विज्ञापन