नई दिल्ली, अग्निपथ योजना को लेकर देश भर में विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है. जहां दिल्ली से लेकर इस उग्र प्रदर्शन की लपटें दक्षिण भारत के राज्यों तक जा पहुंची है. अब अग्निपथ पर सियासत भी गरमाने लगी है. इसी कड़ी में केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने भी इस योजना को लेकर बयान दिया है. जहां केरल सीएम ने कहा, प्रधानमंत्री को इस योजना पर रोक लगानी चाहिए.
केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने शनिवार को पीएम मोदी से देश भर में अग्निपथ योजना के खिलाफ हो रहे विरोध प्रदर्शन को देखते हुए अपील की है कि देश हित में प्रधानमंत्री जल्द इस योजना को वापस लें. उन्होंने कहा कि अग्निपथ योजना का विरोध भारत के युवाओं की भावनाओं का साफ संकेत है. देश के हित में पीएम मोदी से अनुरोध करते हैं कि वह इस योजना को वापस ले लें. इसके साथ ही उन युवाओं की आशंकाओं का समाधान करने पर विचार करें जो इसका विरोध कर रहे हैं.
राजस्थान में प्रस्ताव पारित
केंद्र सरकार द्वारा लाई गई अग्निपथ योजना को लेकर देश भर में विरोध जारी है. इसी बीच राजस्थान में मंत्रिपरिषद ने शनिवार को एक प्रस्ताव पारित किया है. इस प्रस्ताव में नरेंद्र मोदी सरकार से अग्निपथ योजना को वापस लेने की अपील की गई है. बता दें, जयपुर में भी इस योजना के विरुद्ध लगातार प्रदर्शन किया जा रहा है.
कांग्रेस करेगी जयपुर में विरोध
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की अध्यक्षता में यह प्रस्ताव पारित किया गया. जहां अग्निपथ स्कीम वापस लेने की मांग की गई है. साथ ही मंत्रिपरिषद और सीएम गहलोत ने युवाओं से हिंसा नहीं करने की अपील भी की है. इसी बीच अग्निपथ योजना का विरोध करने के लिए कांग्रेस ने भी कल राजस्थान की राजधानी जयपुर में प्रदर्शन करने का ऐलान कर दिया है.
India Presidential Election: जानिए राष्ट्रपति चुनाव से जुड़ी ये 5 जरुरी बातें
दावा किया गया कि बीजेपी में राष्ट्रीय महासचिव का पद संभालने वाले तावड़े के बारे…
दिल्ली की जहरीली हवाओं ने लोगों का सांस लेना दूभर कर दिया है. इस बीच…
एक कैदी जेल के गलियारे में आराम से बैठकर मोबाइल फोन पर बात करता नजर…
नई दिल्ली: बच्चों से लेकर बूढ़ों तक सभी को टमाटर की चटनी खाना पसंद है.…
हाल ही में राम चरण ने एआर रहमान से किया अपना वादा निभाया है. संगीतकार…
रेलवे भर्ती बोर्ड ने 28 नवंबर को होने वाली असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती परीक्षा के…