पटना, अग्निपथ योजना के विरोध प्रदर्शन ने पिछले चार दिनों से कई शहरों को घेर रखा है. इन शहरों में मुख्य कहीं उग्र हिंसात्मक प्रदर्शन देखे गए तो वह है बिहार और उत्तर प्रदेश। अब बिहार की राजधानी पटना के डीएम चंद्रशेखर सिंह ने इस उग्र प्रदर्शन को भड़काने के पीछे दो कोचिंग सेंटर्स के होने का दावा किया है. पटना के मौजूदा DM चंद्रशेखर सिंह ने इस मामले में मसौढ़ी के दो कोचिंग संस्थानों का नाम लिया है. जानकारी के अनुसार इन संस्थानों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर कड़ी कार्रवाई की जा रही है.
इस संबंध में पटना डीएम चद्रशेखर सिंह ने बताया कि जांच के दौरान गिरफ्तार किए गए लोगों के मोबाइल पर कुछ कोचिंग सेंटरों के वीडियोज़ और व्हाट्सएप सन्देश मिले हैं. जो इस हिंसा के अंदर इन कोचिंग सेंटरों की भूमिका की ओर इशारा कर रहे हैं. अब इस संबंध में डीएम चंद्रशेखर ने आगे कहा कि जिन कोचिंग संस्थानों की संलिप्तता स्थापित होगी उनके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
बता दें, बीते चार दिन से बिहार के कई शहरों में केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना के खिलाफ हिंसक प्रदर्शन जारी है. अब तक इस उग्र प्रदर्शन में 60 ट्रेन की बोगियों के साथ 11 इंजन को प्रदर्शनकारियों ने आग के हवाले कर दिया है. जानकारी के अनुसार अब तक कुल 700 करोड़ की संपत्ति बर्बाद की जा चुकी है. वहीं राज्य के कुल 15 जिलों में हिंसक प्रदर्शन की चपेट में हैं. शनिवार को राज्य में ट्रेन सेवा भी बुरी तरह से प्रभावित रही जहां 13 ट्रेनों को कैंसिल कर दिया गया.
बता दें कि इससे पहले कल बिहार की उपमुख्यमंत्री रेणु देवी का बेतिया स्थित आवास पर अग्निपथ का विरोध कर रहे प्रदर्शनकारियों ने हमला किया।। बताया जा रहा है कि उपमुख्यमंत्री के आवास पर खड़ी गाड़ियों के साथ तोड़फोड़ की गई और आवास को भारी नुकसान पहुंचाया गया। इसके अलावा बेतिया में बिहार भाजपा अध्यक्ष संजय जायसवाल के आवास पर प्रदर्शनकारियों ने हमला किया। जानकारी के मुताबिक इस हमले में कई पुलिसकर्मियों को चोट आई है।
India Presidential Election: जानिए राष्ट्रपति चुनाव से जुड़ी ये 5 जरुरी बातें
महिलाओं में यौन इच्छा कम होने के पीछे कई शारीरिक और मानसिक कारण हो सकते…
महान तबलावादक और संगीतकार उस्ताद जाकिर हुसैन का निधन हो गया। बता दें शुरुआती दिनों…
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ब्रिस्बेन में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट के दूसरे दिन…
राजस्थान राज्य के भीलवाड़ा ज़िले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है,…
महाभारत युद्ध के दौरान गांधारी से मिले श्राप के कारण श्री कृष्ण के कुल में…
प्रसिद्ध तबलावादक उस्ताद जाकिर हुसैन का सोमवार सुबह 73 वर्ष की आयु में निधन हो…