Afzal Ansari
लखनऊ। गाजीपुर से समाजवादी पार्टी के सांसद अफजाल अंसारी ने साधु-संतों को लेकर ऐसी बात कह दी है, जिसके बाद से सियासी पारा हाई हो गया है। दरअसल अफजाल अंसारी ने सरकार से गुजारिश की है कि गांजा को वैध कर दिया जाए क्योंकि बहुत सारे साधु-संत गांजा पीते हैं। उनके इस बयान के बाद से हड़कंप मचा हुआ है। बीजेपी ने अफजाल अंसारी के बयान पर पलटवार किया है।
बीजेपी के सांसद बाबूराम निषाद ने अफजाल अंसारी पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्हें सनातन परंपरा का अपमान करने वाली बयानबाजी करने का हक़ नहीं है। बाबूराम निषाद ने कहा कि अगर अंसारी नहीं सुधरते हैं तो जैसे गांजा को रगड़ा जाता है, वैसे ही दिल्ली और लखनऊ की सरकार उनको धर के रगड़ देगी। सनातन के लोग आहत हुए तो फिर मुश्किल हो जाएगी, इसलिए ये लोग पहले ही होश में आ जाएं।
अफजाल अंसारी ने अपने बयान में कहा कि बहुत सारे लोग गांजा पीते हैं। यहां तक की मठों के अंदर भी गांजा पीया जाता है। कुंभ के दौरान सरकार एक मालगाड़ी गांजा भेज दे, सब समाप्त हो जायेगा। यहां लोग भांग-गांजा को भगवान का प्रसाद कहकर पीने में लगे हुए हैं तो फिर यह गैर क़ानूनी क्यों है? अफजाल अंसारी यहीं नहीं रुके आगे उन्होंने कहा कि गांजा कानूनन अवैध है तो फिर इसे पीने की छूट देना सरकार की दोहरी नीति है। साधु-संत, महात्मा और समाज के बहुत लोग बड़े शौक से गांजा पीते है।
कश्मीर पहुंचे योगी ने काटा ग़दर, कह दी ऐसी बात कि सुनकर पाकिस्तानियों की पैंट हुई गीली
प्रकाश झा द्वारा निर्देशित वेब सीरीज आश्रम 2020 में बॉबी देओल मुख्य भूमिका में नजर…
भव्य महाकुंभ के मेले दुनियाभर से श्रद्धालु पहुंचते हैं। इस दौरान त्रिवेणी संगम पर आस्था…
उत्तर प्रदेश के इटावा में एक किशोर को जबरन किन्नर बनाने का मामला सामने आया…
गृह मंत्री शाह ने कांग्रेस अध्यक्ष के इस्तीफा मांगने वाली मांग का भी जवाब दिया।…
परीक्षा पे चर्चा 2025' के लिए रजिस्ट्रेशन कराने के इच्छुक छात्र 14 जनवरी 2025 तक…
जेपीसी इस बिल पर सभी सियासी दलों के प्रतिनिधियों के साथ गहन चर्चा करेगी। बताया…