• होम
  • राज्य
  • धर के रगड़ा जाएगा अफजाल अंसारी! BJP ने साधु-संतों को गंजेड़ी कहने वाले अखिलेश के सांसद को दे डाला अल्टीमेटम

धर के रगड़ा जाएगा अफजाल अंसारी! BJP ने साधु-संतों को गंजेड़ी कहने वाले अखिलेश के सांसद को दे डाला अल्टीमेटम

लखनऊ। गाजीपुर से समाजवादी पार्टी के सांसद अफजाल अंसारी ने साधु-संतों को लेकर ऐसी बात कह दी है, जिसके बाद से सियासी पारा हाई हो गया है। दरअसल अफजाल अंसारी ने सरकार से गुजारिश की है कि गांजा को वैध कर दिया जाए क्योंकि बहुत सारे साधु-संत गांजा पीते हैं। उनके इस बयान के बाद […]

Afzal Ansari
inkhbar News
  • September 27, 2024 2:55 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 months ago

लखनऊ। गाजीपुर से समाजवादी पार्टी के सांसद अफजाल अंसारी ने साधु-संतों को लेकर ऐसी बात कह दी है, जिसके बाद से सियासी पारा हाई हो गया है। दरअसल अफजाल अंसारी ने सरकार से गुजारिश की है कि गांजा को वैध कर दिया जाए क्योंकि बहुत सारे साधु-संत गांजा पीते हैं। उनके इस बयान के बाद से हड़कंप मचा हुआ है। बीजेपी ने अफजाल अंसारी के बयान पर पलटवार किया है।

धर के रगड़ा जाएगा

बीजेपी के सांसद बाबूराम निषाद ने अफजाल अंसारी पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्हें सनातन परंपरा का अपमान करने वाली बयानबाजी करने का हक़ नहीं है। बाबूराम निषाद ने कहा कि अगर अंसारी नहीं सुधरते हैं तो जैसे गांजा को रगड़ा जाता है, वैसे ही दिल्ली और लखनऊ की सरकार उनको धर के रगड़ देगी। सनातन के लोग आहत हुए तो फिर मुश्किल हो जाएगी, इसलिए ये लोग पहले ही होश में आ जाएं।

कुंभ भेजा जाए गांजा

अफजाल अंसारी ने अपने बयान में कहा कि बहुत सारे लोग गांजा पीते हैं। यहां तक की मठों के अंदर भी गांजा पीया जाता है। कुंभ के दौरान सरकार एक मालगाड़ी गांजा भेज दे, सब समाप्त हो जायेगा। यहां लोग भांग-गांजा को भगवान का प्रसाद कहकर पीने में लगे हुए हैं तो फिर यह गैर क़ानूनी क्यों है? अफजाल अंसारी यहीं नहीं रुके आगे उन्होंने कहा कि गांजा कानूनन अवैध है तो फिर इसे पीने की छूट देना सरकार की दोहरी नीति है। साधु-संत, महात्मा और समाज के बहुत लोग बड़े शौक से गांजा पीते है।

 

 

कश्मीर पहुंचे योगी ने काटा ग़दर, कह दी ऐसी बात कि सुनकर पाकिस्तानियों की पैंट हुई गीली