वेब सीरीज देखने के बाद शख्स ने बना डाली जाली नोट बनाने की फैक्ट्री, 4 अरेस्ट

गांधीनगर: गुजरात के सूरत में एक नकली नोट बनाने वाला फैक्ट्री का पर्दाफाश हुआ है. पुलिस के मुताबिक इस मामले में चार को गिरफ्तार किया गया है. बताया जा रहा है कि कपड़ों की ऑनलाइन बिक्री करने वाले एक स्टोर के कार्यालय में यह फैक्टरी चल रही थी. पुलिस के मुताबिक आरोपी फर्जी वेब सीरीज से प्रेरित थे. वे ऑनलाइन कपड़े बेचने के लिए नकली नोट का कारोबार कर रहे थे.

1 लाख 20 हजार रुपये के नकली नोट हुए बरामद

रिपोर्ट के मुताबिक सूरत पुलिस ने शनिवार को सरथाणा इलाके के एक कार्यालय में छापा मारा. इस दौरान पुलिस ने 1.20 लाख रुपये नकली नोट बरामद किए. साथ ही 3 लोगों को गिरफ्तार भी किया. वहीं चौथे आरोपी को बाद में अरेस्ट किया गया. पुलिस के मुताबिक आरोपियों ने कपड़ों की ऑनलाइन बिक्री करने एक बिल्डिंग में कार्यालय किराए पर लिया था, लेकिन इसके बजाय वे जाली नोट छाप रहे थे.

पुलिस ने क्या-क्या किया बरामद

SOG टीम ने वहां काम करने वाले लोगों पर कड़ी नजर रखी और जब जाली नोट छापने के लिए तीनों आरोपी वहां पहुंचे तो छापेमारी की गई. वहीं पुलिस ने कहा कि पुष्ट सूचना के आधार पर SOG टीम ने कार्यालय पर छापा मारा और भावेश राठौड़, राहुल चौहान और पवन बनोडे को अरेस्टकर लिया. साथ ही जाली नोट बनाने वाली फैक्ट्री का पर्दाफाश किया. पुलिस ने 1.20 लाख रुपये के जाली नोट और प्रिंटिंग मशीन, फॉयल पेपर आदि जैसे मुद्रण उपकरण बरामद किए.

यह भी पढ़ें: धारावी मस्जिद विवाद के पीछे जुड़े है कई गहरे सच, जानें क्या है पूरी कहानी

Tags

counterfeit note making factorycounterfeit note making factory in suratfake currencyfake currency in suratfake currency manufacturing factory in Suratpolice busted counterfeit note making factory
विज्ञापन