भेड़िये के बाद जंगली हाथी का कहर: बुजुर्ग महिला समेत पांच लोगों की मौत

नई दिल्ली: छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में जंगली हाथियों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। बीते एक महीने के भीतर पांच लोगों की जान लेने वाले एक जंगली हाथी ने शुक्रवार की रात फिर से हमला किया, जिसमें 65 वर्षीय बुजुर्ग महिला की मौत हो गई। इस घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है।

हाथी ने कुचलकर मार डाला।

सूत्रों के अनुसार यह घटना कोरबा के बाल्को वन रेंज के बाघमारा गांव के पास घटी. इस दौरान हाथी ने एक खेत के पास बनी झोपड़ी में सो रही भलाई बाई और उनके पति पर हमला कर दिया। हमले के दौरान भलाई बाई के पति किसी तरह मौके से भागने में सफल रहे, लेकिन उनकी पत्नी को हाथी ने कुचलकर मार डाला। वहीं घटना में हाथी ने झोपड़ी के पास खड़े दो बैलों को भी कुचल दिया, जिससे उनकी भी मौके पर ही मौत हो गई।

पांच लोगों की जान ले ली

वन अधिकारियों ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। मृत महिला के परिजनों को तत्काल 25,000 रुपये की सहायता दी गई है और शेष 5.75 लाख रुपये की मुआवजा राशि जल्द दी जाएगी। इतना ही इस हाथी ने बीते एक महीने में पांच लोगों की जान ले ली है। वहीं 4 सितंबर को इस जंगली हाथी ने कटघोरा वन मंडल में एक बुजुर्ग व्यक्ति को कुचलकर मार डाला था। इसके अलावा, 8 अगस्त को भी इस हाथी ने कटघोरा वन मंडल के अलग-अलग स्थानों पर तीन महिलाओं को अपनी चपेट में लेकर उनकी जान ले ली थी।

सावधान रहने की सलाह

वन विभाग के अधिकारी अरविंद पीएम ने बताया कि यह हाथी फिलहाल इलाके में घूम रहा है और इसके आक्रामक व्यवहार को देखते हुए वन विभाग की टीम सतर्क है। गांववालों को सावधान रहने की सलाह दी गई है और हाथी को नियंत्रित करने के प्रयास किए जा रहे हैं।

यह भी पढ़ें: कोलकाता केस में आरोपी संजय रॉय ने कबूला किया अपने गंदे काम, हुआ चौंकाने वाला खुलासा

Tags

Animal Newsanimal welfare charitychattisgarhchattisgarh newselephant attackelephant attack on villageinkhabarviral news
विज्ञापन