चंडीगढ़: नूंह में हुई हिंसा के बाद हरियाणा की सरकार विपक्ष के निशाने पर है. इस हिंसा के बाद हरियाणा के पूर्व CM भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने प्रदेश की सरकार पर हमला करते हुए एक ट्वीट किया है- उन्होंने कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था बुरी तरह फेल हुई है. नूंह की हिंसा सरकार के विफल होने से हुई है. सरकार को अपनी जिम्मेदारी समझते हुए प्रदेश में भाईचारे का पैगाम देना चाहिए, और शांति व्यवस्था कायम करने के लिए हर संभव प्रयास करना चाहिए.
हरियाणा के नूंह जिले हुई हिंसा की वजह धार्मिक यात्रा के दौरान दो समुदाय के आमने सामने आना रहा. बता दे कि बीते में सोमवार 31जुलाई को एक धार्मिक यात्रा नूंह से गुजर रही थी. इस यात्रा पर कुछ उपद्रवियों द्वारा पथराव किया गया. पथराव के बाद धार्मिक यात्रा में आये कुछ लोग भड़क गए. इस घटना के बाद दोनों समुदाय के लोग आमने-सामने आ गए. दोनों तरफ की उग्र भीड़ ने सड़क पर खड़ी गाड़ियों में आग लगा दिया साथ ही तोड़फोड़ भी की गई. इस हिंसा में 2 होमगार्ड की मौत हो गई है.
नूंह की इस घटना को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने खट्टर सरकार और उनके सहयोगी दल JJP को घेरा है. हुड्डा ने अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट करते हुए कहा कि, हरियाणा में जबसे BJP गठबंधन की सरकार बनी है. प्रदेश की शासन व्यस्था खराब हो गई है. इस घटना की जिम्मेदार हरियाणा की विफल सरकार है. आगे उन्होंने कहा कि सरकार को प्रदेश में अफवाह फैलाने वालों को रोकना होगा साथ ही भाईचारे का पैगाम देना चाहिए ताकि हिंसा को फैलने से रोका जा सके.
नूंह हिंसा के बाद उत्तर प्रदेश के पूर्व CM, सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है. अखिलेश यादव ने कहा कि हरियाणा में डबल इंजन की सरकार फेल हो गई है. उन्होंने कहा कि सरकार के रूप में भाजपा का इंजन फेल हो गया है.
दावा किया गया कि बीजेपी में राष्ट्रीय महासचिव का पद संभालने वाले तावड़े के बारे…
दिल्ली की जहरीली हवाओं ने लोगों का सांस लेना दूभर कर दिया है. इस बीच…
एक कैदी जेल के गलियारे में आराम से बैठकर मोबाइल फोन पर बात करता नजर…
नई दिल्ली: बच्चों से लेकर बूढ़ों तक सभी को टमाटर की चटनी खाना पसंद है.…
हाल ही में राम चरण ने एआर रहमान से किया अपना वादा निभाया है. संगीतकार…
रेलवे भर्ती बोर्ड ने 28 नवंबर को होने वाली असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती परीक्षा के…