पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शराबबंदी को लेकर एक बड़ा बयान दिया है। बता दें, नीतीश कुमार ने कहा कि जहरीली शराब से मौत के मामले में पीड़ित परिवार से मुआवजे की माँग को लेकर सर्वदलीय बैठक बुला रहे हैं। बजट सत्र के तीसरे दिन बुधवार को नीतीश कुमार ने बिहार विधान परिषद में शराबबंदी की बात कही।
इस दौरान सीएम ने कहा कि पीड़ितों के परिजनों को सहायता देने पर विचार किया जाएगा और इसके लिए सभी पक्षों की बैठक बुलाई जाएगी। सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि शराबबंदी सिर्फ मेरा फैसला नहीं है, इसको लेकर सभी ने प्रतिबंध का समर्थन किया। सीएम नीतीश कुमार ने एक बार फिर दोहराया है कि शराब बुरी चीज है। जो पीएगा वह मरेगा। लेकिन जब पीड़ित परिवार को मुआवजा देने को लेकर उनके सुर जरूर नरम पड़ गए।
साथ ही आपको बता दें, बिहार के सीएम नीतीश कुमार नोटबंदी को लेकर बयान देते हुए शब्दों की मर्यादा को भूलते हुए नजर आए। बिहार विधानसभा में शराबबंदी कानून को लेकर बोलते हुए सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि कुछ लोगों की आदत खराब काम करने की होती है। उन्होंने कहा कि हमने देखा कि कुछ लोग जानवरों के साथ भी गलत काम करते हैं।
जानकरी के लिए बता दें, पिछले साल बिहार के सारण जिले में नकली शराब पीने से 70 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई थी। इतनी बड़ी तादाद में लोगों की मौत के बाद बीजेपी ने शराबबंदी को पूरी तरह फेल बताया और सीएम नीतीश कुमार के इस्तीफे की माँग की थी। भाजपा नेता और विपक्ष के नेता विजय कुमार सिन्हा ने जहरीली शराब से 70 लोगों की मौत को नरसंहार बताया और सरकार को जवाबदेह ठहराया।
इसके साथ ही विजय कुमार सिन्हा समेत भाजपा नेताओं ने पीड़ित परिवार के लिए मुआवजे की डिमांड की थी। बीजेपी के साथ एलजेपी (आर) प्रमुख चिराग पासवान ने भी पीड़ित परिवार के लिए मुआवजे की माँग को समर्थन किया था।
पीड़ित परिवार के लिए मुआवजे की माँग किए जाने पर बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने शराब को बुरी चीज बताते हुए इसका कड़ा जवाब दिया। उन्होंने कहा कि इस पर रोक है। इसके बाद भी जो कोई इसे पीएगा वह निश्चित रूप से मरेगा। और अब मुआवजा दिए जाने के बाद सीएम के सुर नरम पड़ गए हैं। सीएम नीतीश कुमार ने अब कहा है कि सर्वदलीय बैठक में इस पर विचार करेंगे।
गाजियाबाद के नगर कोतवाली थाना क्षेत्र के अंदर एक लड़की ने अपने ऊपर केरोसिन ऑयल…
अतुल सुभाष सुसाइड केस में जैसे जैसे जांच आगे बढ़ रही है जज रीता कौशिक…
पीएम मोदी के करीबी लोगों में रहे प्रवीण तोगड़िया ने कहा कि अगर बांग्लादेश में…
बिहार के सहरसा जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां…
5 साल के बच्चे की हत्या करने के आरोपी इब्राहिम ने मृतक बच्चे की मां…
मुंबई की लोकल ट्रेन में उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक नंगा आदमी महिला…