भोपाल: एमपी लोकसभा चुनाव का रिजल्ट आने के बाद 8 सीटों पर उपचुनाव हो सकते हैं. दो सीटों पर उपचुनाव लगभग तय माना जा रहा हैं, जबकि दो सीटों पर परिस्थितियां नए चुनाव की तरफ इशारा कर रही हैं. लोकसभा का चुनाव जीतने वाले उम्मीदवार यदि विधायकी छोड़ते हैं तो उनकी सीटों पर भी उपचुनाव […]
भोपाल: एमपी लोकसभा चुनाव का रिजल्ट आने के बाद 8 सीटों पर उपचुनाव हो सकते हैं. दो सीटों पर उपचुनाव लगभग तय माना जा रहा हैं, जबकि दो सीटों पर परिस्थितियां नए चुनाव की तरफ इशारा कर रही हैं. लोकसभा का चुनाव जीतने वाले उम्मीदवार यदि विधायकी छोड़ते हैं तो उनकी सीटों पर भी उपचुनाव होगा.
आपको बता दें कि मध्य प्रदेश में जिन विधानसभा सीटों पर उपचुनाव की संभावना है, उसमें अमरवाड़ा सीट भी शामिल है. अमरवाड़ा सीट से कांग्रेस विधायक कमलेश शाह ने 29 मार्च 2024 को अपने पद से इस्तीफा दे दिया था और बाद में बीजेपी ज्वाइन कर ली थी. 30 अप्रैल को उनका इस्तीफा मंजूर करते हुए विधानसभा अध्यक्ष ने अमरवाड़ा सीट को रिक्त घोषित कर दिया है. इस सीट पर अब उपचुनाव होना निश्चित है.
आपको बता दें कि बुधनी से विधायक शिवराज सिंह चौहान विदिशा से लोकसभा चुनाव लड़ रहे हैं. वहीं विदिशा सीट से शिवराज सिंह चौहान के चुनाव जीतने की प्रबल संभावना है. केंद्र में फिर से बीजेपी सरकार बनने की स्थिति में शिवराज सिंह चौहान को केंद्रीय मंत्री बनाए जाने की चर्चा है. इसका इशारा पीएम मोदी भी कर चुके हैं. इस स्थिति में उन्हें विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा देना होगा. माना जा रहा है कि बुधनी विधानसभा सीट पर भी उपचुनाव होगा.
5 मई 2024 को बीना से कांग्रेस विधायक निर्मला सप्रे ने बीजेपी की सदस्यता ले ली थी. हालांकि उन्होंने विधायक पद से इस्तीफा नहीं दिया है. चार जून के बाद ही उनकी स्थिति स्पष्ट होगी. इसलिए इस सीट पर संशय बना हुआ है.
यह भी पढ़े-
पाकिस्तानी एजेंट के संपर्क में था गोरखपुर का युवक, एटीएस ने किया गिरफ्तार