Inkhabar logo
Google News
नेम प्लेट विवाद के बाद योगी सरकार के एक और फैसले के खिलाफ हुए जयंत चौधरी !

नेम प्लेट विवाद के बाद योगी सरकार के एक और फैसले के खिलाफ हुए जयंत चौधरी !

नई दिल्ली : राष्ट्रीय लोकदल के नेता जयंत चौधरी यूपी में योगी सरकार के द्वारा धर्मांतरण विरोधी कानून में संशोधन का विरोध कर रहे है.बीते कुछ महीनों में यह दूसरा मौका है.जब राष्ट्रीय लोकदल के नेता जयंत चौधरी ने योगी सरकार के फैसले का विरोध किया है.बता दें इससे पहले उन्होंने कांवड़ यात्रा के दौरान नेम प्लेट लगाने वाले फैसले का भी पुरजोर विरोध किया था.

क्या बोले जयंत चौधरी

धर्मांतरण रोधी कानून में संशोधन के जरिए हिन्दू-मुस्लिम जोड़ों को परेशान किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि नीति निर्माता के तौर पर हमें यह समझना चाहिए कि हर नीति का गलत असर प्रभाव भी पड़ सकता है.हमारा इरादा भले ही कितना अच्छा हो लेकिन अगर यह प्रभावी नहीं हो तो किसी काम का नहीं है.आप जो कुछ भी कर रहे है वह वास्तव में चिंता का विषय है.

संविधान पर बोले जयंत

जयंत चौधरी ने कहा कि अंतरधार्मिक विवाह के लिए सरकार की मंजूरी की जरूरत नहीं होती है.उन्होंने कहा कि मैं ऐसी नीति के पक्ष में बिल्कुल नहीं हूँ. हम सभी को अपने धर्म का पालन करने की आजादी होती है.हमें किसी भी धर्म की पालन नहीं करने की आजादी है. इसलिए, मुझे लगता है कि हमें लोगों को स्वतंत्रता देनी चाहिए.

ये भी पढ़े :योगी के बुलडोजर से नहीं बचे अयोध्या गैंगरेप के आरोपी मोईद खान,शॉपिंग कॉम्पलेक्स को किया ध्वस्त

Tags

bjophindi newsJayant ChoudharyRLDup newsyogi aadtiyanath
विज्ञापन