नई दिल्ली : राष्ट्रीय लोकदल के नेता जयंत चौधरी यूपी में योगी सरकार के द्वारा धर्मांतरण विरोधी कानून में संशोधन का विरोध कर रहे है.बीते कुछ महीनों में यह दूसरा मौका है.जब राष्ट्रीय लोकदल के नेता जयंत चौधरी ने योगी सरकार के फैसले का विरोध किया है.बता दें इससे पहले उन्होंने कांवड़ यात्रा के दौरान नेम प्लेट लगाने वाले फैसले का भी पुरजोर विरोध किया था.
धर्मांतरण रोधी कानून में संशोधन के जरिए हिन्दू-मुस्लिम जोड़ों को परेशान किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि नीति निर्माता के तौर पर हमें यह समझना चाहिए कि हर नीति का गलत असर प्रभाव भी पड़ सकता है.हमारा इरादा भले ही कितना अच्छा हो लेकिन अगर यह प्रभावी नहीं हो तो किसी काम का नहीं है.आप जो कुछ भी कर रहे है वह वास्तव में चिंता का विषय है.
जयंत चौधरी ने कहा कि अंतरधार्मिक विवाह के लिए सरकार की मंजूरी की जरूरत नहीं होती है.उन्होंने कहा कि मैं ऐसी नीति के पक्ष में बिल्कुल नहीं हूँ. हम सभी को अपने धर्म का पालन करने की आजादी होती है.हमें किसी भी धर्म की पालन नहीं करने की आजादी है. इसलिए, मुझे लगता है कि हमें लोगों को स्वतंत्रता देनी चाहिए.
ये भी पढ़े :योगी के बुलडोजर से नहीं बचे अयोध्या गैंगरेप के आरोपी मोईद खान,शॉपिंग कॉम्पलेक्स को किया ध्वस्त
जेपीसी इस बिल पर सभी सियासी दलों के प्रतिनिधियों के साथ गहन चर्चा करेगी। बताया…
प्रियंका कक्कड़ ने कहा कि सभी जानते हैं कि कैसे अरविंद केजरीवाल को झूठे मामले…
भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी के लिए…
अमेरिकी राज्य टेनेसी की एक स्कूल शिक्षिका को अपने घर में 12 वर्षीय लड़के के…
मीका सिंह और राखी सावंत फिर से दोस्त बन गए हैं। मीका ने अब एक…
असिस्टेंट मैनेजर के ग्रेड-A पोस्ट के लिए ऑनलाइन एग्जाम का आयोजन किया गया था। इसमें…