भोपाल : भारतीय औऱ ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचो की वनडे सीरीज खेली जा रही है। भारतीय टीम ने पहले मुकाबले में शानदार जीत दर्ज की थी। वहीं अब टीम इंडिया को दूसरे मुकाबले में जीत हासिल कर सीरीज पर कब्जा जमाने का शानदार मौका मिला है। बता दें इस मुकाबले में जसप्रीत बुमराह भाग […]
भोपाल : भारतीय औऱ ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचो की वनडे सीरीज खेली जा रही है। भारतीय टीम ने पहले मुकाबले में शानदार जीत दर्ज की थी। वहीं अब टीम इंडिया को दूसरे मुकाबले में जीत हासिल कर सीरीज पर कब्जा जमाने का शानदार मौका मिला है। बता दें इस मुकाबले में जसप्रीत बुमराह भाग नहीं ले रहे है। बुमराह निजी कारणों की वजह से अपने घर वापस लौट गए है। बुमराह की जगह टीम में मुकेश कुमार को मौका दिया गया है।
श्रेयस अय्यर ने अपने करियर का तीसरा वनडे शतक जड़ दिया हैं। इस दौरान इंदौर में आस्ट्रेलिया के गेंदबाजों की जमकर क्लास लगाई। श्रेयस अय्यर ने 90 गेंदो का सामने करते हुए 105 रनो की पारी खेली। वह गेंदबाज सीन एबॉट के शिकार बने। वहीं शुभन गिल के साथ 164 गेदों पर 200 रनों की साझेदारी की। श्रेयस अय्यर ने अपने शतक में 3 छक्के और 10 चौके जमाए। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 116.27 का रहा।
बता दें, शुभमन गिल ने अपने करियर का पांचवा शतक बनाया। उन्होंने 97 गेदों का सामना करते हुए 97 गेदों 104 रनो की पारी खेली। शुभमन गिल न अपने शतक में 6 चौके 4 छक्के जड़े। इस दौरान उनका 122.22 स्ट्राइक रेट रहा।कैमरून ग्रीन की गेद पर एलेक्स कैरीके हाथो कैच करा पवेलियन की राह दिखाई
ALSO READ