जम्मू- कश्मीर में बीजेपी के समर्थन वापसी के बाद पीडीपी की सरकार गिर गई है. इसके बाद महबूबा मुफ्ती ने अपना इस्तीफा राज्यपाल एन एन वोहरा को सौंप दिया. इस्तीफा सौंपने के बाद महबूबा मुफ्ती ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि हमने राज्य की भलाई के लिए बीजेपी के साथ गठबंधन किया था. हम हर बात का हल बातचीत से निकालने के पक्षधर हैं.
श्रीनगर: जम्मू कश्मीर में बीजेपी द्वारा गठबंधन तोड़ने के बाद महबूबा मुफ्ती ने प्रेस कांफ्रेंस में दोनों दलों के बीच दरार के कारण बताए. उन्होंने कहा कि राज्य में बड़े विजन के साथ गठबंधन किया गया था. उन्होंने कहा कि हमने सीजफायर के बाद डायलॉग के साथ बातचीत की पूरी कोशिश की. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि हमने राज्य की भलाई के लिए बहुत कुछ किया. हम पाकिस्तान से भी बात के पक्षधर हैं.
महबूबा ने कहा कि हमने राज्य की भलाई के लिए गठबंधन किया था. हमने पीएम मोदी को मिले जनसमर्थन को देखते हुए इसलिए गठबंधन किया था कि वे राज्य की मदद करेंगे. हम पाकिस्तान के साथ अच्छे संबंध बनाना चाहते थे. उन्होंने कहा कि हमने राज्य के 11000 युवाओं से मुकदमे वापस कराए. गठबंधन तोड़े जाने के बारे में बताने से वे बचती रहीं.
महबूबा ने कहा कि हमने धारा 370 को कोर्ट में भी अच्छी तरह से रखा और उसे बरकरार रखा. महबूबा ने कहा कि जम्मू कश्मीर दुश्मनों की टैरीटरी नहीं है यह राज्य की जनता की टैरिटरी है. उन्होंने कहा कि पीडीपी का एजेंडा है कि राज्य में सख्ती की पॉलिसी नहीं चल सकती. हम पाकिस्तान से भी बात के पक्षधर हैं और राज्य की जनता के साथ बातचीत के भी.
महबूबा ने कहा कि पीडीपी के वर्करों ने जमीनी स्तर पर बहुत कठिनाइयां सहीं. इसके बावजूद वे डटे रहे. हमने चार साल तक धारा 370 से कोई छेड़छाड़ नहीं होने दी. प्रधानमंत्री पाकिस्तान गए यह भी हमारी सफलता रही. इसके साथ ही उन्होंने किसी अन्य गठबंधन से इंकार कर दिया. उन्होंने कहा कि हमने पावर पॉलिटिक्स के लिए गठबंधन नहीं किया था बल्कि राज्य की बेहतरी के लिए किया था. तीन चार साल तक हमने धारा 370 को बचाए रखा और उससे कोई छेड़छाड़ नहीं होने दी. हमने अपने एजेंडे को बरकरार रखा.
महबूबा के इस्तीफे के बाद प्रेस कांफ्रेंस की 10 बड़ी बातें…
I am not shocked. We didn't do this alliance for power. This alliance had a bigger motive- unilateral ceasefire, PM's visit to Pakistan, withdrawal of cases against 11,000 youth: Mehbooba Mufti #JammuAndKashmir pic.twitter.com/cp8RGqdOfF
— ANI (@ANI) June 19, 2018
BJP- PDP गठबंधन टूटने पर बोले कपिल सिब्बल- अवसरवादी भाजपा, केजरीवाल ने कहा- बर्बाद कर दिया कश्मीर