नई दिल्ली. निर्देशक संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘पद्मावत’ को लेकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. राजस्थान, मध्यप्रदेश और गुजरात में फिल्म ‘पद्मावत’ को बैन होने के बाद अब हरियाणा में भी फिल्म पर बैन लग गया है. मनोहर लाल खट्टर की अगुवाई वाली बीजेपी सरकार को कैबिनेट से मिली मंजूरी के बाद अब हरियाणा में भी फिल्म पद्मावत पर रोक लगा दी गई है.
हाल में ही फिल्म पद्मावत को राजस्थान सरकार ने रिलीज करने से मना कर दिया था. राजस्थान के गृह मंत्री कटारिया ने इस फिल्म को रिलीज करने को लेकर साफ मना कर दिया था. अभी तक बीजेपी शासित हरियाणा समेत 5 राज्य फिल्म पद्मावत की रिलीज पर बैन लगा चुके हैं. मंगलवार को राज्य कैबिनेट ने फिल्म पर प्रतिबंध करने को मंजूरी दे दी. गौरतलब है कि पद्मावत फिल्म पर शुरू से ही माहौल गरमाया हुआ है. करणी सेना समेत कई संगठन फिल्म का विरोध कर रह रहे हैं. सोमवार को ही करणी सेना से एक स्कूल में घूमर गाने पर डांस करने की वजह से तोड़फोड़ की.
पिछले दिनों ही सेंसर बोर्ड ने फिल्म पद्मावत को रिलीज करने की अनुमति दी थी. संजयलीला भंसाली की फिल्म पद्मावत का पहले नाम पद्मावती था जिसे सेंसर बोर्ड ने ये तर्क देते हुए बदल दिया कि सूफी लेखक मो जायदी के ग्रंथ का नाम पद्मावत है न कि पद्मावती. और कुछ मूल बदलावों के साथ फिल्म को 25 जनवरी को रिलीज करने की अनुमति दी. फिल्म में मुख्य भूमिका में दीपिका पादुकोण, शाहिद कपूर और रणवीर सिंह हैं.
मध्य प्रदेशः स्कूल में पद्मावत के गाने घूमर पर हो रहा था डांस, करणी सेना ने की तोड़फोड़
रानी पद्मावती दीपिका पादुकोण बनीं ट्रैफिक पुलिस इंस्पेक्टर, एड शूट में दिखा दंबग स्टाइल
प्रयागराज में 12 साल बाद महाकुंभ मेले का आयोजन होने जा रहा है। महाकुंभ मेले…
वीडियो देखने के बाद लोग समझ नहीं पा रहे हैं कि हो क्या रहा है?…
जस्टिस गवई इस साल मई में सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश बनेंगे। इसके बावजूद उन्होंने…
हिंदू धर्म में एकादशी तिथि का विशेष महत्व है। षटतिला एकादशी भी हिंदू धर्म में…
आज के समय में हर कोई शीशे की तरह चमकती और साफ-सुथरी त्वचा चाहता है।…
वायरल हो रहे वीडियो को लेकर कहा जा रहा है कि इसमें दिख रहा शख्स…