मुंबई. संसदीय मानसून सत्र के दूसरे दिन सदन में अविश्वास प्रस्ताव पर राहुल गांधी ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए जोरदार भाषण दिया था. इसी दौरान सदम में राहुल ने पीएम मोदी से गले भी लगे. राहुल गांधी का पीएम मोदी को गले लगाना चर्चा का विषय बन गया. जिसके बाद इसी बात को लेकर महाराष्ट्र कांग्रेस ने नया पोस्टर जारी किया है. पोस्टर पर लिखा गया है कि ‘ नफरत से नहीं प्यार से चुनाव जीतेंगे’. पोस्टर पर राहुल गांधी और पीएम मोदी के लगते हुए सदन का एक फोटो भी लगाया गया है.
गौरतलब है कि संसद के दूसरे दिन राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर जमकर हमला बोला. इसके साथ ही उन्होंने रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण पर भी निशाना साधा. राहुल गांधी ने राफेल डील को लेकर भी कई सवाल उठाए. इसी बीच राहुल गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उनसे आंख नहीं मिला सकते हैं. राहुल की इस बात पर एनडीए दल के सदस्यों ने हंगामा भी मचाया. वहीं राहुल गांधी ने भाषण के बाद मध्यप्रदेश के कांग्रेसी नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया को देखकर आंख मारी. वहीं राहुल गांधी ने भाषण देते हुए पीएम मोदी को देश का चौकीदार नहीं बल्कि भागीदार बताया.
ऐसे में राहुल गांधी का पीएम मोदी से गले मिलना और सिंधिया की ओर देखते हुए आंख मारना सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो गया. लोगों ने सोशल मीडिया पर राहुल गांधी की आंख मारने की तुलना इंटरनेट सेलेब्रिटी प्रिया प्रकाश वारियर की आंख मटकाने तक से कर डाली. वहीं पीएम मोदी से गले मिलने को लेकर भी लोगों ने खूब मीम्स बनाए. दूसरी ओर रात करीब 9 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी संसद में भाषण दिया. राहुल से आंख मिलाने की बात पर उन्होंने जवाब दिया कि एक गरीब बेटा कैसे आंख मिला सकता है.
राफेल मुद्दे पर राहुल गांधी को जवाब, फ्रांस 32 जगुआर फाइटर प्लेन भारत को फ्री में देने वाला है
बीजेपी ने फूंका 2019 लोकसभा चुनावों का बिगुल, 1800 वॉट्सएप ग्रुप पर नजर रखेंगे अमित शाह
आज के समय में हर व्यक्ति लंबे समय तक युवा और ऊर्जा से भरपूर दिखना…
दिल्ली के तिहाड़ जेल में बंद कुख्यात अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन तबीयत अचानक बिगड़ गई…
वास्तु शास्त्र में सुबह उठने के बाद कुछ कार्य करने पर प्रतिबंध है जिन्हे करने…
फिलहाल इस फिल्म की शूटिंग चल रही है, जिसे बीच में ही रोकना पड़ा है.…
राजमिस्त्री मोईनुद्दीन, उसकी पत्नी आसमा और उसकी तीन बेटियों का शव उनके किराये के घर…
महाराष्ट्र के पुणे से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां पर…