नोएडा: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा मेट्रो के उद्घाटन के बाद नोएडा से जाते ही समाजवादी पार्टी ने बीजेपी पर हमला बोला है. सपा प्रवक्ता ने कहा कि यह मेट्रो का उद्घाटन जनता से धोखा है. समाजवादी पार्टी की ओर से जारी बयान में कहा गया कि मजेंटा लाइन यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव की देन है. उन्होंने ही अपने कार्यकाल के दौरान इस प्रोजेक्ट को हरी झंडी दिखाई थी. पूर्व सीएम अखिलेश यादव पहले ही इस लाइन का शुभारंभ कर चुके हैं.
सपा प्रवक्ता ने सीएम योगी से अपील करते हुए कहा कि योगी जी अब तो दूसरों की चीजों को अपना बताना छोड़ दें. दरअसल, हाल ही में सीएम योगी ने लखनऊ मेट्रो का भी उद्घाटन किया था. जिसके बाद सूबे के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने सीएम योगी पर तंज कसते हुए कहा था कि लखनऊ मेट्रो तो पहले से ही बनकर तैयार थी. भारत सरकार ने CMRS के जरिए NOC देने में इतना लंबा वक़्त लिया, फिर भी पहले ही दिन मेट्रो ठप हो गई.
बता दें कि पीएम मोदी और सीएम योगी ने सोमवार को दिल्ली मेट्रो की नव निर्मित मजेंटा लाइन का उद्घाटन किया. करीब 13 किलोमीटर लंबी यह लाइन नोएडा के बॉटैनिकल गार्डन को दक्षिण दिल्ली के कालकाजी मंदिर स्टेशन से जोड़ेगी. पीएम मोदी इस लाइन का उद्घाटन करने के लिए दोपहर 12:30 बजे बॉटैनिकल गार्डन पहुंचे थे. मजेंटा लाइन की इस मेट्रो लाइन पर यात्री सोमवार शाम 5 बजे से मेट्रो में सफर कर सकेंगे. बताते चलें कि पीएम मोदी और यूपी के सीएम योगी के इस कार्यक्रम में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को नहीं बुलाया गया था. जिसकी वजह से आम आदमी पार्टी के नेताओं ने पीएम मोदी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने इसे प्रोटोकॉल का उल्लंघन बताया.
योगी आदित्यनाथ के आवास के बाहर सेल्फी लेना दंडनीय अपराध! पुलिस ने नोटिस लगाकर हटाया
UGC द्वारा प्रस्तुत नए मसौदे के अनुसार, उद्योग के विशेषज्ञों के साथ-साथ लोक प्रशासन, लोक…
अग्निवीर रैली का कार्यक्रम 10 जनवरी 2025 से शुरू होकर 19 जनवरी 2025 तक चलेगा।…
एलन मस्क ने साल 2022 में ट्विटर खरीदने के बाद इसका नाम बदलकर एक्स कर…
तिरुपति/विशाखापट्टनम। आंध्र प्रदेश के तिरुपति बालाजी मंदिर में हुई भगदड़ की घटना में मरने वालों…
प्रीतिश नंदी के निधन से बॉलीवुड में शोक की लहर दौड़ गई है। इस बीच…
POCO कंपनी ने बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार को अपना ब्रांड एंबेसडर बनाया है। कंपनी का…