कोलकाता. पहले ही धर्म को लेकर मुसीबत में फंसी फिल्म पद्मावती का विवाद अभी थमा भी नहीं था कि कोलकाता में एक बंगाली फिल्म ‘रोंग बेरोंगर कोरी’ को लेकर नया बवाल खड़ा हो गया है. दरअसल इस फिल्म में दो किरदारों के नाम राम और सीता होने पर एक हिंदूवादी संगठन हिंदू जागरण मंच ने आपत्ति जताई है. उनका कहना है कि ये हमारे देवताओं के नाम हैं, या तो नाम बदलो या फिर फिल्म बैन करो. हिंदू जागरण मंच ने इसको लेकर कोलकाता में सेंसर बोर्ड के दफ्तर के बाहर जमकर प्रदर्शन किया. हालांकि इस फिल्म के निर्देशक रंजन घोष ने किरदारों के नाम बदलने और फिल्म में किसी भी अन्य बदलाव से साफ इंकार कर दिया है. उन्होंने कहा कि फिल्म का विरोध कलाकारों की रचनात्मक आजादी को खत्म करने की कोशिश है. उन्होंने कहा कि उनकी फिल्म के किसी भी कैरेक्टर का किसी भी धार्मिक या पौराणिक कहानी से कोई संबंध नहीं है.
संगठन के पश्चिम बंगाल के प्रवक्ता, विवेक सिंह ने इसको लेकर सूचना एवं प्रसारण मंत्री स्मृति ईरानी को खत लिखा है. जिसमें उन्होंने कहा है कि फिल्म के कैरेक्टर के नाम भगवान के नामों पर होने से हिंदू समाज की भावनाएं आहत होंगी. इसलिए फिल्म में बदलाव किया जाना जरूरी है. विवेक सिंह ने यह भी कहा है कि सेंसर बोर्ड द्वारा फिल्म के पास किए जाने के बाद भी वे अपनी लड़ाई नहीं छोड़ेगे.
गौरतलब है कि कुछ समय पहले हिंदू जागरण मंच की अलीगढ़ इकाई ने स्कूलों में क्रिसमस का त्योहार मनाए जाने को लेकर धमकी दी थी कि अगर ऐसा किया गया तो वे स्कूलों के बाहर प्रदर्शन करेंगे. उनका कहना था कि स्कूलों में ये त्योहार मनाया जाना हिंदू बच्चों को धर्म परिवर्तन की ओर आकर्षित करने की कोशिश है.
क्रिसमस सेलिब्रेशन में विध्न डालने वालों को सिद्धू की धमकी- पंजाब में ऐसा किया तो आंख निकाल ली जाएगी
दो धर्मों के डॉक्टरों की शादी में पहुंचे लव जिहाद का नारा लगाने वाले तो पुलिस ने चलाई लाठियां
ब्रिटेन में काम कर रहा ग्रूमिंग गैंग लोगों के निशाने पर है। इस गैंग का…
इसको लेकर अभी तक BCCI ने टीम इंडिया का ऐलान नहीं किया है, लेकिन आज…
हिंदू धर्म में एकादशी तिथि का विशेष महत्व है। पौष माह में शुक्ल पक्ष की…
इन अफवाहों ने तब जोर पकड़ लिया जब चहल और धनश्री ने एक-दूसरे को इंस्टाग्राम…
महाकुंभ मेले की तैयारी जोर-शोर से चल रही है। ऐसे में महाकुंभ मेले के लिए…
ईडी ने आरजेडी विधायक और पूर्व मंत्री आलोक कुमार मेहता के 19 ठिकानों पर छापेमारी…