पटना। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और राजद प्रमुख लालू यादव की मुलाकात का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ। वीडियो में नीतीश और लालू मुस्कुराते हुए दिख रहे हैं। इस वीडियो के सामने आने के बाद नीतीश कुमार ने अब बड़ा ऐलान कर दिया है। नीतीश कुमार ने जेपी नड्डा के […]
पटना। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और राजद प्रमुख लालू यादव की मुलाकात का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ। वीडियो में नीतीश और लालू मुस्कुराते हुए दिख रहे हैं। इस वीडियो के सामने आने के बाद नीतीश कुमार ने अब बड़ा ऐलान कर दिया है। नीतीश कुमार ने जेपी नड्डा के सामने कहा है कि हम गलती कर दिए लेकिन अब नहीं करेंगे।
बता दें कि जेपी नड्डा इन दिनों बिहार दौरे पर हैं। पटना के इंदिरा गांधी मेडिकल साइंस संस्थान में 188 करोड़ की लागत से बने आई हॉस्पिटल का उन्होंने उद्घाटन किया। इस मौके पर सीएम नीतीश कुमार भी मौजूद रहे। नड्डा के बिहार आने से एक दिन पूर्व ही लालू-नीतीश की मुलाकात का वीडियो वायरल हुआ। इससे पहले नीतीश की तेजस्वी से मुलाकात हुई थी। इसके बाद यह कायस लगने लगे कि नीतीश फिर पाला बदलेंगे। हालांकि नीतीश ने कहा है कि वो लालू के साथ नहीं जाने वाले।
पटना में लालू यादव पर हमला करते हुए नीतीश कुमार ने कहा कि पहले वाले कुछ काम नहीं करते थे। मीडिया वाले उनको खूब छापते हैं। पटना हो या दिल्ली अखबारों में खूब रहते हैं। नड्डा के सामने नीतीश ने कहा कि गलती से हम दो दफे उधर चले गए थे लेकिन अब नहीं जायेंगे। अब कभी इधर-उधर नहीं जायेंगे। दो बार राजद में जाकर गलती कर दिए हैं। बता दें कि लालू-नीतीश का वायरल हो रहा वीडियो दो साल पुराना है। उसे अब वायरल किया जा रहा है।
हाथ थामने से पहले विनेश ने छोड़ी रेलवे की नौकरी, इस्तीफा भेजकर कही ये बात