मध्य प्रदेश के बाद अब राजस्थान में कांग्रेस को झटका, सचिन पायलट के करीबी भाजपा में शामिल

जयपुर: राजस्थान में आज कई नेताओं ने भाजपा में शामिल हुआ हैं. सबसे ज्यादा चर्चा प्रोफेसर विक्रम सिंह गुर्जर की हो रही है, क्योंकि उन्हें सचिन पायलट का करीबी माना जाता है. पिछले चुनाव में कांग्रेस ने टिकट नहीं दिया तो उन्होंने बगावत करके आरएलपी से चुनाव लड़ा और 18 हजार से अधिक मत मिले. […]

Advertisement
मध्य प्रदेश के बाद अब राजस्थान में कांग्रेस को झटका, सचिन पायलट के करीबी भाजपा में शामिल

Deonandan Mandal

  • March 18, 2024 8:45 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 months ago

जयपुर: राजस्थान में आज कई नेताओं ने भाजपा में शामिल हुआ हैं. सबसे ज्यादा चर्चा प्रोफेसर विक्रम सिंह गुर्जर की हो रही है, क्योंकि उन्हें सचिन पायलट का करीबी माना जाता है. पिछले चुनाव में कांग्रेस ने टिकट नहीं दिया तो उन्होंने बगावत करके आरएलपी से चुनाव लड़ा और 18 हजार से अधिक मत मिले. बता दें कि लोकसभा चुनाव से पहले मध्य प्रदेश में भी कांग्रेस को कई झटके लगे, जब कमलनाथ के करीबी नेताओं समेत कई नेता भाजपा में शामिल हो गए. कुछ ऐसा ही राजस्थान में भी देखने को मिल रहा है।

माना जा रहा है कि भाजपा टोंक-सवाईमाधो लोकसभा क्षेत्र में किसी तरह की कोई रिस्क नहीं लेना चाहती है. इसी को लेकर विक्रम सिंह गुर्जर को भाजपा में शामिल कराया गया है. इतना ही नहीं, जालोर और दौसा से भी कई नेताओं ने भाजपा में शामिल हुआ है. वहीं भाजपा के पूर्व अध्यक्ष अरुण चतुर्वेदी ने बताया कि आज भी बड़ी संख्या में लोगों ने भाजपा जॉइन किया है।

पीएम मोदी से प्रभावित हैं विक्रम सिंह

भाजपा जॉइन करने के बाद विक्रम सिंह गुर्जर ने कहा कि मैं पीएम मोदी की योजनाओं और नीतियों से प्रभावित रहा हूं. पीएम मोदी के काम को देखकर बीजेपी जॉइन किया है. विक्रम सिंह गुर्जर ने कहा कि अब किसी दल में नहीं जाने वाला हूं. यहां पर रहूंगा. बता दें कि विक्रम सिंह गुर्जर ने विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस छोड़ी थी और बाद में आरएलपी जॉइन किया था. लोकसभा चुनाव से पहले अब विक्रम सिंह गुर्जर ने बीजेपी जॉइन कर लिया है।

यह भी पढ़ें-

मोदी इन्हें छोड़ेगा नहीं… तेलंगाना के जगतियाल में परिवारवादियों पर बरसे पीएम

Advertisement