नई दिल्ली: असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा अपने विवादास्पद बयानों को लेकर हमेशा चर्चा में रहते हैं। एक बार फिर उन्होंने लव जिहाद को लेकर कानून बनाने की बात कही है। मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा, “हमारी सरकार एक ऐसा कानून बनाने की प्रक्रिया में है जो लव जिहाद के मामलों में सख्त […]
नई दिल्ली: असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा अपने विवादास्पद बयानों को लेकर हमेशा चर्चा में रहते हैं। एक बार फिर उन्होंने लव जिहाद को लेकर कानून बनाने की बात कही है। मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा, “हमारी सरकार एक ऐसा कानून बनाने की प्रक्रिया में है जो लव जिहाद के मामलों में सख्त सजा देगा।”
सीएम हिमंत ने कहा, “असम में यह आम बात हो गई है, लोग फेसबुक पर अपना असली नाम बदल कर हिंदू नाम डालते हैं, लड़की को बहकाते हैं और शादी के बाद लड़की को पता चलता है कि लड़का तो कोई और है। पीड़िता को न्याय मिलना चाहिए, इसलिए असम सरकार अलग-अलग मामलों की जांच के बाद एक कानून बनाने जा रही है जो लव जिहाद के मामलों में सजा देगा।”
#WATCH | Assam CM Himanta Biswa Sarma says “Our government is in the process of drafting legislation which will give higher punishment for cases of love Jihad. In Assam, this is rampant. People put their Hindu names on Facebook, lure a girl and after marriage the girl discovers… pic.twitter.com/VWzxsmuTz2
— ANI (@ANI) August 5, 2024
भूमि जिहाद के खिलाफ भी काम करेंगे ‘मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने राज्य में जमीन के अवैध इस्तेमाल पर कहा, “हम सभी जानते हैं कि असम के विभिन्न हिस्सों में जनसंख्या में परिवर्तन के कारण एससी, एसटी जैसे स्वदेशी समुदाय अल्पसंख्यक बन रहे हैं और उनकी संपत्ति भी संदिग्ध तरीकों का इस्तेमाल करके खरीदी जा रही है।” इसलिए हम एक कानून ला रहे हैं जो इस तरह की बिक्री पर प्रतिबंध लगाएगा। एससी अपनी जमीन केवल एससी को ही बेचेगा, एसटी अपनी जमीन केवल एसटी को ही बेचेगा और ओबीसी अपनी जमीन केवल ओबीसी को ही बेचेगा। हम लव जिहाद और लैंड जिहाद के खिलाफ काम करेंगे।”
ये भी पढ़ेः-केजरीवाल को SC से बड़ा झटका, एल्डरमैन नियुक्त करने में LG को दी स्वतंत्रता