बिहार के नालंदी मेडीकल कॉलेज अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड के स्टोर में चूहों का ऐसा आतंक है कि वे सब दवाएं चट कर गए हैं और स्टोर की परिचारिकाओं के लिए इसको लेकर अस्पताल प्रशासन को जवाब देना मुश्किल हो गया है.
पटना. बिहार के जाने माने अस्पताल नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में एक अजीब सी घटना सामने आई है. यहां के इमरजेंसी वार्ड में रखी दवाइयों को चूहों ने खा पीकर सफाचट कर दिया है. दरअसल कहा जा रहा है कि यहां के स्टोर का दरवाजा कई महीनों से टूटा हुआ है जिसकी वजह चूहों ने इसमें सेंध लगाकर काफी भारी नुकसान कर दिया है. चूहों के इस आतंक के कारण स्टोर के इंचार्ज का सोना मुश्किल हो गया है. यानि जो दवाइयां मरीजों तक पहुंचीं ही नहीं वह अपने आप ही खत्म हो गई.
ऐसे में स्टोर संभालने वालों के लिए मुसीबत ये हैं कि दवाइयों के इस हाल को लेकर अस्पताल प्रशासन को क्या जवाब दिया जाए. स्टोर परिचारिकाओं का कहना है कि अस्पताल प्रशासन को लंबे समय से स्टोर के दरवाजे को ठीक कराने के लिए कहा जा रहा है लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की जाती जिसकी वजह के प्लास्टिक की बोतलों और डिब्बों में रखी दवाईयां शरारती चूहों ने निपटा दी हैं. हाल ऐसा है कि स्टोर का दरवाजा खोलते ही दवा के डब्बों में से निकलते भागते दिखाई पड़ते हैं.
इन दवाओं को भोजन की तरह चट करते जा रहे चूहे काफी मोटे हो चुके हैं. ऐसे में गंभीर मरीजों के लिए दवाओं की कमी हो जाना भी बड़ी समस्या बन गई है. बताते चलें कि कुछ समय पहले बिहार में की पुलिस ने जब्त की गई अवैध शराब का हिसाब देते हुए कहा था कि सारी शराब दरअसल चूहे पी गए हैं. इसके अलावा बिहार में बांध टूटने से आई बाढ़ का ठीकरा भी चूहों पर फोड़ा गया था कि चूहों ने बांध को कमजोर कर दिया. ऐसे में साफ है कि बिहार के चूहे वहां के सुस्त प्रशासन की पोल खोल रहे हैं.
ओडिशाः पति करता था मारपीट, पत्नी-बेटियों ने हाथ-पैर बांधे और कर दिया आग के हवाले
https://www.youtube.com/watch?v=TkaWK84IY9s