Inkhabar logo
Google News
लॉरेंस के बाद अब बंबीहा गैंग की एंट्री, दिल्ली में बिजनेसमैन के घर फायरिंग, जानें गैंग की हिस्ट्री

लॉरेंस के बाद अब बंबीहा गैंग की एंट्री, दिल्ली में बिजनेसमैन के घर फायरिंग, जानें गैंग की हिस्ट्री

नई दिल्ली: लॉरेंस बिश्नोई गैंग के बाद अब बंबीहा गैंग की दिल्ली में एंट्री हो गई है. दिल्ली में बंबीहा गैंग के नाम से एक बिजनेसमैन के घर पर कई राउंड फायरिंग की गई, फायरिंग के बाद एक पर्ची छोड़कर वहां से शूटर्स फरार हो गए. रिपोर्ट के मुताबिक दिल्ली के रानी बाग इलाके का यह मामला है, जहां बंबीहा गैंग के शूटर्स ने एक घर के बाहर कई राउंड फायरिंग की.

रिपोर्ट के मुताबिक दो मोटरसाइकिल सवार बदमाशों ने करीब 6-7 राउंड फायरिंग की. इसके बाद मौके पर पुलिस पहुंची, जहां एक पर्ची मिली, इस पर्ची पर बंबीहा गैंग के पावर शौकीन और कौशल चौधरी का नाम लिखा था. हालांकि अभी तक ज़बरदस्ती वसूली को लेकर कोई कॉल नहीं आया है, लेकिन पुलिस जांच में जुट गई है.

बंबीहा गैंग की हिस्ट्री

आपको बता दें कि साल 2010 में बंबीहा गैंग की शुरुआत हुई थी. इस गैंग के सरगना दविंदर नाम के व्यक्ति, जो कबड्डी खिलाड़ी हुआ करते थे, लेकिन एक हत्या के मामले में उसे अरेस्ट कर लिया गया था और उसे जेल की सजा हो गई. उस समय जेल में बंद दविंदर, जो बंबीहा के नाम से फेमस हो गया और उसकी जान-पहचान कई गैंगस्टरों से हुई और इस दौरान उसकी ट्रेनिंग भी हुई. बाद में वो बंबीहा गैंग का सरगना बन गया.

आपको बता दें कि दविंदर का पूरा नाम दविंदर सिंह सिद्धू था, जो पंजाब के मोगा जिले के बंबीहा गांव का रहने वाला था, इस वजह से उसकी गैंग का नाम बंबीहा पड़ गया. हालांकि पंजाब पुलिस ने एक मुठभेड़ के दौरान साल 2016 में बंबीहा को मार गिराया था.

Also Read- आखिर जेल से कोई कैसे मर्डर करवा सकता है…गांव वालों की नजर में लॉरेंस बिश्नोई बेगुनाह

Tags

Bambiha gangLawrence BishnoiLawrence Bishnoi GangRani Bagh Firing
विज्ञापन