लखनऊ। मर्चेंट नेवी अधिकारी सौरभ राजपूत हत्या मामले में गिरफ्तार हुई मुस्कान और उसका प्रेमी साहिल सुर्ख़ियों में है। ऐश-अय्याशी की जिंदगी जी रहे साहिल-मुस्कान ने कल की रात जेल में काटी है। दोनों 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेजे गए हैं। मुस्कान को जेल में रातभर नींद नहीं आई। उसने खाना भी नहीं खाया। रात भर करवटें बदलती रही। वह कभी उठकर बैठ जाती थी तो कभी बैरक में टहलने लगती थी।

अच्छा नहीं किया मैंने

बुधवार को मुस्कान को CJM कोर्ट ने न्यायिक हिरासत में मेरठ जेल भेज दिया। जेल जाते समय मुस्कान ने कहा कि मैंने जो किया है, वो अच्छा नहीं किया। मुझे ऐसा नहीं करना चाहिए था। बहुत पछता रही हूँ। जेल में मुस्कान को 12 नंबर तो उसके आशिक साहिल को 18 नंबर बैरक में रखा गया है। जेलर वीरेश राज आर्य ने कहा कि जैसे ही मुस्कान को पता चला कि उसका और उसके बॉयफ्रेंड का बैरक अलग है तो उसके चेहरे का भाव बदल गया।

मुस्कान की मांग में सिंदूर

दरअसल मुस्कान चाहती थी कि साहिल को उसके आस-पास ही रखा जाए। जेल मैन्युअल के मुताबिक मुस्कान को महिलाओं तो साहिल को पुरुष बैरक में रखा गया है। इससे पहले मुस्कान को मीडिया के सामने पेश किया गया तो उसने मांग में सिंदूर लगा रखा था। उससे सवाल किया गया कि किसके नाम का सिंदूर लगा रखी हो तो उसने सबको घूरना शुरू कर दिया। इसके बाद कोर्ट में पेशी के दौरान वकीलों में मुस्कान को पकड़कर पीट दिया था।

क्या है मामला

बता दें कि सौरभ राजपूत ने मुस्कान से लव मैरिज की थी। इस वजह से उसे घर से निकाल दिया गया था। पत्नी मुस्कान ने सौरभ के खाने में नींद की दवा मिला दी। जब वह बेहोश हो गया तो मुस्कान ने अपने प्रेमी साहिल को फ़ोन कर घर में बुला लिया। बेडरूम में गांजा फूंका। इसके बाद मुस्कान ने 2 बड़े चाकू लेकर सौरभ को टुकड़ों में काट दिया। पति को मारने के बाद साहिल के साथ 12 दिन के लिए हनीमून मनाने चली गई।

 

नागपुर दंगा कुछ नहीं भारत में होने वाला है इससे भी बड़ा धमाका! बांग्लादेशी शख्स की धमकी से महाराष्ट्र में हड़कंप

700 जवानों ने घेर लिया दंतेवाड़ा-बीजापुर बॉर्डर, 22 नक्सलियों को ठोक डाला, एक जवान शहीद, दोनों तरफ से धड़ाधड़ फायरिंग जारी