• होम
  • राज्य
  • केजरीवाल के फैसले के बाद संजय सिंह का BJP पर निशाना, कहा-अब इनके पास भागने के अलावा…

केजरीवाल के फैसले के बाद संजय सिंह का BJP पर निशाना, कहा-अब इनके पास भागने के अलावा…

नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने बीजेपी पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा है कि यह झूठी पार्टी है और उसके पास भागने के अलावा कोई रास्त नहीं है.

Sanjay Singh
inkhbar News
  • September 15, 2024 11:49 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 months ago

नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने बीजेपी पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा है कि यह झूठी पार्टी है और उसके पास भागने के अलावा कोई रास्त नहीं है. सीएम केजरीवाल द्वारा अगले दो दिनों में सीएम पद से इस्तीफा देने की घोषणा करने के बाद ये बात संजय सिंह ने कही है. साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि सीएम केजरीवाल ने दिल्ली की जनता की ईमानदारी से सेवा की है.

संजय सिंह ने क्या कहा?

मीडिया के बातचीत में संजय सिंह ने कहा कि बीजेपी झूठी पार्टी है. उसके पास भागने के अलावा कोई रास्ता नहीं बचा है. वो दिल्ली चुनाव में बुरी तरह से पराजित होंगे. बीजेपी देश की सबसे भ्रष्ट पार्टी है और बीजेपी के दो तानाशाह नेता अमित शाह और पीएम मोदी हैं जिन्होंने केजरीवाल को झूठा फंसाया था.

जनता की अदालत में जाएंगे सीएम केजरीवाल

आप नेता ने आगे कहा कि जनता के बीच जाकर अब उनको जवाब देना होगा. जनता की अदालत में सीएम केजरीवाल जाएंगे, जिन्होंने ईमानदारी पूर्वक सेवा की. शिक्षा, पानी, बिजली और इलाज फ्री दिया. माता और बहनों को मुफ्त बस यात्रा के साथ-साथ बुजुर्गों को फ्री तीर्थयात्रा कराई, उसके बावजूद दिल्ली में मुनाफे का बजट दिया. एक भी बीजेपी शासित राज्य ऐसा हो जहां मुनाफे का बजट रहा हो.

अरविंद केजरीवाल ने इसलिए दिया इस्तीफा, नहीं देते हो जाता ये कांड…