Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • बिहार में चार साल बाद स्कूल पहुंचा शिक्षक, लोगों ने कालिख पोत पहनाई जूतों की माला

बिहार में चार साल बाद स्कूल पहुंचा शिक्षक, लोगों ने कालिख पोत पहनाई जूतों की माला

  रोहतास। वैसे तो गुरु का स्थान गोविंद से भी पहले आता है लेकिन कुछ गुरुओं के कारण पूरा शिक्षक समुदाय बदनाम हो जाता है। ऐसा ही एक मामला बिहार के रोहतास जिले के शिवसागर से सामने आया है. जहां पर शिवसागर प्रखंड के थनुआ गांव के मध्य विद्यालय में 4 साल बाद एक शिक्षक […]

Advertisement
बिहार में चार साल बाद स्कूल पहुंचा शिक्षक
  • September 11, 2022 11:59 am Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

 

रोहतास। वैसे तो गुरु का स्थान गोविंद से भी पहले आता है लेकिन कुछ गुरुओं के कारण पूरा शिक्षक समुदाय बदनाम हो जाता है। ऐसा ही एक मामला बिहार के रोहतास जिले के शिवसागर से सामने आया है. जहां पर शिवसागर प्रखंड के थनुआ गांव के मध्य विद्यालय में 4 साल बाद एक शिक्षक पहुंचा जिसको ग्रामीणों ने जूतों की माला पहना दी। इतना ही नहीं कक्षा में घुसकर शिक्षक के चेहरे पर कालिख पोत दी जिसके बाद विद्यालय में हंगामा मच गया.

4 साल पहले आये थे स्कूल

बता दें कि यह मामला गांव के कुछ लोगों के हस्तक्षेप के बाद ही शांत हुआ. इस मामले के संबंध में ग्रामीणों ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों के अलावा जिलाधिकारी को भी शिक्षक पर कार्रवाई के करने का आग्रह किया है। बताया जाता है कि साल 2018 में मैट्रिक परीक्षा के दौरान परीक्षा में ड्यूटी के लिए शिक्षक मृत्युंजय कुमार गुप्ता को विरमित किया गया था, जिसके बाद से वो दुबारा स्कूल नहीं आए. वो पिछले 4 सालों से कई तरह के स्वास्थ्य तथा अन्य कारण बताकर विद्यालय से अनुपस्थित रहे है। इस दौरान उनकी जगह पर दूसरे शिक्षक की पदस्थापना नहीं हुई है, जिस कारण बच्चों की पढ़ाई प्रभावित होती रही. ग्रामीणों ने इसकी जानकारी देते हुए कई बार शिक्षा विभाग के अधिकारियों से भी संपर्क किया. लेकिन कोई हल नहीं निकला.

गांव की महिला को भगाने का है आरोप

वहीं, गांव के लोगों ने इस संबंध में विभागीय अधिकारियों को दिए अपने आवेदन में लिखा है कि गांव की ही एक महिला को लेकर शिक्षक मृत्युंजय कुमार गुप्ता 4 साल पहले फरार हो गए थे. इसके बाद किसी और जगह जाकर एक कारखाने में काम कर गुजारा कर रहे थे. इसी बीच पिछले साल 18 अक्टूबर को महिला रीता देवी की संदिग्ध स्थिति में मौत हो गई। जिसके बाद शिक्षक फिर से विद्यालय में योगदान देने के फिराक में था. शिवसागर के प्रखंड विकास पदाधिकारी के माध्यम से पत्र जारी करा कर शनिवार को जब योगदान के लिए मध्य विद्यालय, थनुआ पहुंचा तो इसकी जानकारी गांव के लोगों को लगी.

वायरल हो रही तस्वीरें

गौरतलब है कि शिक्षक के व्यवहार से गांव के लोग पहले से ही नाराज थे जिसके बाद अनिल कुमार सिंह, अमित कुमार सिंह आदि ग्रामीण स्कूल में पहुंच गए. बताया जाता है कि कुछ ग्रामीण इतने उग्र थे कि उन लोगों ने कक्षा में ही शिक्षक के चेहरे पर कालिख पोत दी. वहीं, गले में जबरन जूते का माला पहना दिया. इतना ही नहीं इस जवान की तस्वीरें भी ग्रामीणों ने वायरल कर दी.

 

बिहार में अपना CM चाहती है भाजपा, नीतीश कैसे करेंगे सियासी भूचाल का सामना

Advertisement