भोपाल: देशभर में नवरात्रि पर्व को लेकर लोग अपनी श्रद्धा व्यक्त कर रहे हैं. हालांकि ये श्रद्धा और भक्ति कभी-कभी अंधविश्वास में तब्दील हो जाती है, ये कहना गलत नहीं होगा, क्योंकि ऐसा ही दिल दहला देने वाला मामला मध्य प्रदेश के पन्ना जिले के केवटपुर गांव से आया है, यहां भखुरी के रहने वाले राजकुमार यादव ने 9 दिन तक देवी मां की उपासना की और आज सुबह उसने देवी मां के मंदिर में जाकर अपनी गर्दन को काटकर बलि दे दी. इसके बाद उसे अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है.
दरअसल यह मामला मध्य प्रदेश के पन्ना जिले के केवटपुर गांव का है, यहां एक शख्स ने देवी मां के मंदिर में अपनी गर्दन काटकर बलि चढ़ा दी. बताया जा रहा है कि पिछले 9 दिनों से युवक उपवास रख रहा था और लगातार वो मां की पूजा अर्चना कर रहा था. वहीं घरवालों का कहना है कि उस पर देवी मां आती थीं, इस बीच आज सुबह वो देवी मां के मंदिर पहुंचा और अपनी गर्दन काट ली. उसके गर्दन काटने से मंदिर में लहूलुहान हो गया. इसकी जानकारी स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी.
जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची और घायल युवक को अस्पताल पहुंचाया, जहां उसका इलाज चल रहा है. फिलहाल युवक की हालत ठीक है. वहीं गांव के निवासी हनुमान द्विवेदी ने इस मामले में कहा कि केवटपुर में विजयासी देवी का मंदिर है, इससे पहले भी इस मंदिर में लोगों द्वारा अपनी जीभ काट कर चढ़ाई गई थी. मान्यता है कि जीभ अपने आप जुड़ भी गई थी, इसी वजह से युवक ने आज अपना सिर काटकर बलि चढ़ा दी.
ये भी पढ़ेः-नवरात्रि के आठवें दिन इस सरल तरीके से करें मां महागौरी की विधि विधान से पूजा, जानिए महत्व और कथा
जम्मू कश्मीर में कांग्रेस की सहयोगी नेशनल कॉन्फ्रेंस EVM के मुद्दे पर कांग्रेस को आड़े…
दिल्ली से सटे नोएडा और गाजियाबाद में समाजवादी पार्टी की अच्छी खासी पकड़ है। दिल्ली…
पीएम मोदी से मुलाकात के दौरान श्रीलंका के राष्ट्रपति दिसानायके ने कहा कि श्रीलंका, भारत…
भारत की राजधानी दिल्ली में बैठीं शेख हसीना ने कहा कि बांग्लादेश की वर्तमान सरकार…
इस्सौपुरटिल इलाके में अवैध कब्जे को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद चल रहा था।…
क्रिकेट के दिग्गज सुनील गावस्कर ने कोहली को एक अहम सलाह दी। उन्होंने कहा कि…