रवि शंकर ने कहा, बीजेपी त्रिपुरा में बड़ी जीत की ओर बढ़ रही है और हम मेघालय और नगालैंड में भी सरकार बनाएंगे. देखा जाए तो अब पूरा नॉर्थ ईस्ट बीजेपी के पास है.
अगरतला. त्रिपुरा में एेतिहासिक जीत के बाद बीजेपी की सरकार बननी तय है. सीपीआई (एम) के गढ़ में बीजेपी ने भारी मतों से जीत हासिल की है. 60 में से 59 विधानसभा सीटों पर हुए चुनावों में बीजेपी को 41 और सीपीआई (एम) को 18 सीटों पर जीत मिली है. इस मौके पर केंद्रीय मंत्री रवि शंकर प्रसाद ने कहा कि कांग्रेस मुक्त भारत के बाद अब वक्त वामपंथ मुक्त भारत का है.
रवि शंकर ने कहा, बीजेपी त्रिपुरा में बड़ी जीत की ओर बढ़ रही है और हम मेघालय और नगालैंड में भी सरकार बनाएंगे. रवि शंकर ने कहा, देखा जाए तो अब पूरा नॉर्थ ईस्ट बीजेपी के पास है. पहले हम कांग्रेस मुक्त भारत की बात करते थे लेकिन अब वक्त वामपंथ मुक्त भारत का है. ताजा नतीजों के मुताबिक नगालैंड में कांग्रेस को 4 और एनपीएफ को 26 सीटें मिली हैं. वहीं मेघालय में एनपीपी 19 और कांग्रेस 20 सीटें जीत सकती है. जबकि बीजेपी को कुल 3 ही सीटें नसीब हुई हैं. हालांकि बीजेपी का दावा है कि वह मेघालय में भी सरकार बनाएगी.
बीजेपी ने असम के मंत्री और नॉर्थ ईस्ट के इंचार्ज हेमंत विश्व शर्मा को शिलॉन्ग भेजा है , ताकि राज्य में गैर-कांग्रेसी सरकार बनाई जा सके. वहीं कांग्रेस ने सरकार बचाए रखने के लिए वरिष्ठ नेता अहमद पटेल और कमल नाथ को मेघालय भेजा है. बीजेपी के महासचिव राम माधव ने कहा कि त्रिपुरा और नगालैंड के लोगों ने बदलाव के लिए वोट डाला है. मेघालय में भी गैर-कांग्रेसी सरकार बनाने पर जोर रहेगा. राम माधव ने कहा कि अब तक के रुझानों से हम खुश हैं. बदलाव के लिए वोट करो यही हमारा नारा था और लोगों ने इसे स्वीकार किया.
In a way the entire north east is now with the BJP. Initially we used to say "Congress mukt Bharat' now I think we can say 'Vaampanth Mukt Bharat" also.: Union Minister, Ravi Shankar Prasad pic.twitter.com/YBfCW4EiBw
— ANI (@ANI) March 3, 2018
Tripura Election Results 2018: त्रिपुरा में बीजेपी की ऐतिहासिक जीत के दस फॉर्मूले
त्रिपुरा विधानसभा चुनाव में भाजपा की जीत पक्की, विप्लव देव ले सकते हैं मुख्यमंत्री पद की शपथ