Inkhabar logo
Google News
बाबा सिद्दीकी की मौत के बाद,बेटे जीशान का X पर पोस्ट वायरल

बाबा सिद्दीकी की मौत के बाद,बेटे जीशान का X पर पोस्ट वायरल

नई दिल्ली: NCP अजीत पवार गुट के नेता बाबा सिद्दीकी की 12 अक्टू्बर को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। जिसके बाद बेटे जीशान सिद्दीकी ने अपनी भावनाएं व्यक्त करते हुए सोशल मीडीया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट शेयर किया। जिसमें उन्होंने लिखा है कि बुज़दिल डराया करते है अक्सर दिलेर को, धोखे से मार देते हैं गीदड़ भी शेर को..। इससे पहले भी जीशान सिद्दीकी ने कहा था कि मेरे पिता गरीब और निर्दोष लोगों की रक्षा करते हुए अपनी जान गंवा दी. मेरा परिवार टूट गया है, परन्तु उनकी मौत को राजनीतिकरण नहीं किया जाना चाहिए। उनका बलिदान व्यर्थ नहीं जाना चाहिए. मुझे न्याय चाहिए, परिवार को भी न्याय चाहिए।

आरोपियों के निशानें पर थे जीशान सीद्दीकी?

 

बता दें कि NCP नेता बाबा सिद्दीकी के हत्या के एक हफ्ते बाद मुंबई पुलिस के गिरफ्त में आए एक आरोपी के फोन में बाबा सिद्दीकी बेटे जीशान सिद्दीकी की एक फोटो मिली थी। पुलिस ने बताया कि इस पूरे मामले के मास्टर मांइड ने स्नैपचैट के जरिए जीशान सिद्दीकी की फोटो शूटर्स के साथ शेयर किया था। शूटर्स और साजिश कर्ताओं द्वारा बातचीत के लिए इस एप्लिकेशन का यूज किया था। दशहरे के दिन बाबा सिद्दीकी की हत्या उनके बेटे के ऑफिस के बाहर हुई थी।

बुज़दिल डराया करते है अक्सर दिलेर को ,
धोखे से मार देते हैं गीदड़ भी शेर को

— Zeeshan Siddique (@zeeshan_iyc) October 19, 2024

 

बाबा सिद्दिकी अपने बेटे के ऑफिस से जैसे ही बाहर निकले तभी शूटरों ने ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दी। उनको आनन-फानन में नजदीकी अस्पताल लीलावती में भर्ती कराया गया था, परन्तु डॉक्टर्स नें उन्हें मृत घोषित कर दिया।

लॉरेंस गैंग ने ली हत्या की जिम्मेदारी

NCP नेता बाबा सिद्दिकी हत्या की जिम्मेदारी लॉरेंस गैंग ने ली है गैंग के सदस्य ने फेसबुक पर एक पोस्ट कर जानकारी दिया, जिसमें बताया गया कि बाबा सिद्दीकी को इसलिए निशाना बनाया उनके बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान के साथ करीबी संबंध थे और अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम जैसे लोगों से संपर्क थे. सलमान को पिछले कुछ साल से लॉरेंस गैंग की तरफ से लगातार धमकियां मिलती रही है।

 

यह भी पढ़ें :-

बीजेपी ने उपचुनावों के लिए भी सूची जारी की, शिवराज चौहान के बेटे को टिकट नहीं

Tags

Baba Siddiqui and son Zeeshan SiddiquiBaba Siddiqui case updateBaba Siddiqui murder caseinkahbarinkhabar hindiLawrence gang sharp shooters
विज्ञापन