आखिर क्यों तिरुपति मंदिर जाने से पूर्व सीएम जगन रेड्डी को रोका? जानें पूरा मामला

अमरावती: आंध्र प्रदेश के पू्र्व सीएम जगन मोहन रेड्डी ने तिरुमाला मंदिर का दौरा कैंसिल कर दिया है. लड्डू विवाद के बीच पूर्व सीएम शनिवार को मंदिर जाने वाले थे, पू्र्व सीएम रेड्डी ने गुरुवार को खुद अपना दौरा रद्द होने की जानकारी दी है. पू्र्व सीएम जगन मोहन रेड्डी को बिना अनुमति तिरुपति आने के लिए मना किया गया है. इसके लिए पुलिस ने उनको नोटिस भेजा है, जिसमें कहा गया है कि वो बिना अनुमति लिए तिरुपति नहीं जा सकते, क्योंकि इससे तनाव बढ़ सकता है.

पूजा-अर्चना करने की योजना

आपको बता दें कि पूर्व सीएम की शनिवार को भगवान वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर में पूजा-अर्चना करने की योजना थी. पुलिस ने पूर्व मुख्यमंत्री को नोटिस जारी कर कहा कि वे पुलिस अधिनियम की धारा 30 का उल्लंघन न करें. वहीं दौरा कैंसिल होने के बाद जगन मोहन रेड्डी ने वर्तमान सीएम चंद्रबाबू नायडू पर पाप करने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा है कि मुझे नहीं पता कि बीजेपी नेतृत्व को इसकी जानकारी है या नहीं. राजनीतिक फोकस को बदलने के लिए सीएम नायडू ने यह दर्शाया है कि लड्डू प्रसादम निर्माण में एनिमल फैट का उपयोग किया गया है. इससे तिरुमाला की पवित्रता को लेकर सवाल उठता है जो उचित नहीं है? सीएम नायडू लड्डू प्रसाद को लेकर झूठ बोल रहे हैं.

#WATCH | Vijayawada: Former Andhra Pradesh CM Jagan Mohan Reddy says "…What happened during the so-called controversy on Laddus? TTD's reputation has been lowered by Chandrababu Naidu. The pride of our Laddus was diminished by Chandrababu Naidu. He intentionally planted a seed… pic.twitter.com/VHcTPT8Dni

— ANI (@ANI) September 27, 2024

क्या है मामला?

वहीं नायडू सरकार ने बीते गुरुवार को एक रिपोर्ट जारी की, जिसमें दावा किया गया कि तिरुपति मंदिर के लड्डू में इस्तेमाल किए जाने वाले घी में तीन जानवरों का फैट मिला है. लड्डू बनाने के लिए चीनी, इलायची, बेसन, देसी घी, काजू और किशमिश का इस्तेमाल होता है, लेकिन रिपोर्ट दावा करती है कि लड्डू में इस्तेमाल किए जाने वाले घी में फॉरिन फैट मिला है. लड्डुओं के लिए इस्तेमाल हुए घी में सूअर की चर्बी, भैंस की चर्बी और फिश ऑयल की मिलावट पाई गई है.

Also Read- VIDEO: हम लोग भी मजा ले सकते हैं, बिहारी पत्रकार ने जलपरी को किया Kiss, हैरान रह गए लोग

Tags

animal fatbjpChandrababu naidujagan mohan reddyTDPTirupati Prasad ControversyYSR Congress
विज्ञापन