आखिर ये कैसा जुनून! फॉलोवर्स बढ़ाने के चक्कर में महिला MLA के साथ कर दिया कांड, गया जेल

जयपुर: राजस्थान की महिला विधायक का डीपफेक वीडियो वायरल करने वाला मध्य प्रदेश से गिरफ्तार हो गया है. वहीं भरतपुर पुलिस जांच करते हुए मध्य प्रदेश पहुंची और आरोपी सुरेश लोधी को धर दबोचा. आरोपी मध्य प्रदेश के राजगढ़ का रहने वाला है. पिछले महीने में सोशल मीडिया पर बयाना से निर्दलीय विधायक ऋतू बनावत का आपत्तिजनक वीडियो वायरल हुआ था.

वहीं पुलिस पूछताछ में पता चला है कि सुरेश लोधी ने फेसबुक पेज पर फॉलोवर्स बढ़ाने के लिए पोस्ट की थी. इससे पहले भी बयाना विधायक ऋतू बनावत की वीडियो एडिट कर जनवरी महीने में वायरल किया गया था. जिसके बाद कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी को जैसलमेर से पकड़ा था. वहीं इस संबंध में बयाना थाना के एएसआई जितेन्द्र शर्मा ने कहा कि निर्दलीय विधायक ऋतु बनावत ने जयपुर में एडीजी क्राइम एमएन दिनेश से मिलकर मामले की शिकायत की थी. उन्होंने कहा था कि “कहा हैं चाय वाला” फेसबुक पेज से दूसरी महिला का आपत्तिजनक फोटो लगाकर फर्जी पोस्ट वायरल की है.

फॉलोवर्स बढ़ाने के चक्कर में की थी पोस्ट

वहीं फेसबुक पोस्ट में लिखा हुआ है कि पूरा वीडियो देखने के लिए कमेंट बॉक्स में मैसेज करें. वहीं शिकायत में उन्होंने जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की थी. इसके बाद एडीजी क्राइम एमएन दिनेश ने विधायक ऋतू को जल्द से जल्द कार्रवाई का भरोसा दिलाया था. वहीं विधायक के शिकायत के बाद मामला साइबर सेल को सौंपा दिया गया. इसके बाद फेसबुक पेज चलाने वाले शख्स की पहचान सुरेश लोधी के रूप में की गई, जो मध्य प्रदेश के राजगढ़ का रहने वाला निकला. इसके बाद भरतपुर पुलिस मध्य प्रदेश से सुरेश लोधी को गिरफ्तार कर राजस्थान लाई. वहीं पूछताछ में पता चला कि आरोपी सुरेश लोधी ने फेसबुक पेज पर फॉलोवर्स बढ़ाने के लिए डीपफेक फोटो पोस्ट की थी.

यह भी पढ़ें: किस्मत का है ये जलवा, शख्स लॉटरी से जीता 800 मिलियन डॉलर

Tags

" Bharatpur"accused arrested from MPBharatpur Policecrime latest newscyber crimeDeepfake photo case of bayana MLA Ritu BanawatFacebookRajasthan newsRitu Banawat
विज्ञापन