जयपुर: राजस्थान की महिला विधायक का डीपफेक वीडियो वायरल करने वाला मध्य प्रदेश से गिरफ्तार हो गया है. वहीं भरतपुर पुलिस जांच करते हुए मध्य प्रदेश पहुंची और आरोपी सुरेश लोधी को धर दबोचा. आरोपी मध्य प्रदेश के राजगढ़ का रहने वाला है. पिछले महीने में सोशल मीडिया पर बयाना से निर्दलीय विधायक ऋतू बनावत का आपत्तिजनक वीडियो वायरल हुआ था.
वहीं पुलिस पूछताछ में पता चला है कि सुरेश लोधी ने फेसबुक पेज पर फॉलोवर्स बढ़ाने के लिए पोस्ट की थी. इससे पहले भी बयाना विधायक ऋतू बनावत की वीडियो एडिट कर जनवरी महीने में वायरल किया गया था. जिसके बाद कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी को जैसलमेर से पकड़ा था. वहीं इस संबंध में बयाना थाना के एएसआई जितेन्द्र शर्मा ने कहा कि निर्दलीय विधायक ऋतु बनावत ने जयपुर में एडीजी क्राइम एमएन दिनेश से मिलकर मामले की शिकायत की थी. उन्होंने कहा था कि “कहा हैं चाय वाला” फेसबुक पेज से दूसरी महिला का आपत्तिजनक फोटो लगाकर फर्जी पोस्ट वायरल की है.
वहीं फेसबुक पोस्ट में लिखा हुआ है कि पूरा वीडियो देखने के लिए कमेंट बॉक्स में मैसेज करें. वहीं शिकायत में उन्होंने जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की थी. इसके बाद एडीजी क्राइम एमएन दिनेश ने विधायक ऋतू को जल्द से जल्द कार्रवाई का भरोसा दिलाया था. वहीं विधायक के शिकायत के बाद मामला साइबर सेल को सौंपा दिया गया. इसके बाद फेसबुक पेज चलाने वाले शख्स की पहचान सुरेश लोधी के रूप में की गई, जो मध्य प्रदेश के राजगढ़ का रहने वाला निकला. इसके बाद भरतपुर पुलिस मध्य प्रदेश से सुरेश लोधी को गिरफ्तार कर राजस्थान लाई. वहीं पूछताछ में पता चला कि आरोपी सुरेश लोधी ने फेसबुक पेज पर फॉलोवर्स बढ़ाने के लिए डीपफेक फोटो पोस्ट की थी.
यह भी पढ़ें: किस्मत का है ये जलवा, शख्स लॉटरी से जीता 800 मिलियन डॉलर
जम्मू कश्मीर में कांग्रेस की सहयोगी नेशनल कॉन्फ्रेंस EVM के मुद्दे पर कांग्रेस को आड़े…
दिल्ली से सटे नोएडा और गाजियाबाद में समाजवादी पार्टी की अच्छी खासी पकड़ है। दिल्ली…
पीएम मोदी से मुलाकात के दौरान श्रीलंका के राष्ट्रपति दिसानायके ने कहा कि श्रीलंका, भारत…
भारत की राजधानी दिल्ली में बैठीं शेख हसीना ने कहा कि बांग्लादेश की वर्तमान सरकार…
इस्सौपुरटिल इलाके में अवैध कब्जे को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद चल रहा था।…
क्रिकेट के दिग्गज सुनील गावस्कर ने कोहली को एक अहम सलाह दी। उन्होंने कहा कि…