Inkhabar logo
Google News
आखिर जेल से कोई कैसे मर्डर करवा सकता है…गांव वालों की नजर में लॉरेंस बिश्नोई बेगुनाह

आखिर जेल से कोई कैसे मर्डर करवा सकता है…गांव वालों की नजर में लॉरेंस बिश्नोई बेगुनाह

नई दिल्ली: इन दिनों लॉरेंस बिश्नोई का नाम सुर्खियों में है. बाबा सिद्दकी मर्डर केस से लेकर सलमान खान को जान से मारने की धमकी तक में लॉरेंस बिश्नोई और उसके गैंग का नाम सामने आया है. स्टूडेंट से गैंगस्टर तक के सफर को जानने के लिए मीडिया लॉरेंस बिश्नोई के गांव दुतारावाली पहुंचा. वहीं लॉरेंस बिश्नोई को उसके गांव के लोग अपराधी नहीं मानते हैं.

मीडिया की टीम पंजाब के फाजिल्का जिले के दुतारावाली गांव में पहुंची. इस दौरान मीडिया ने हाईवे से गुजरते हुए गांव की गलियों तक का सफ़र तय किया, मीडिया की टीम उन गलियों में पहुंची जिन गलियों में गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का पूरा बचपन बीता था. गांव में जाते ही मीडिया को वो मैदान दिखाई दिया, जहां गैंगस्टर लॉरेंस खेलता था. इसके बाद मीडिया की टीम आगे बढ़ी और गांवों की चौपाल पर पहुंची, जहां गांव के लोग अपना समय बीता रहे थे.

बिश्नोई परिवार के पास कितनी जमीन?

ग्रामीणों ने कहा कि इसी गांवों में लॉरेंस बिश्नोई का बचपन गुजरा था. लॉरेंस बिश्नोई एक अच्छा लड़का था, जब वो स्कूल की पढ़ाई करता था तो तब उसे देखा था. अगर गांवों के किसी भी व्यक्ति से बात करोगे तो उसका जवाब यहीं होगा. उन्होंने कहा कि लॉरेंस का परिवार बहुत ही अच्छा परिवार है. लॉरेंस बिश्नोई खेलों के प्रति बच्चों को जोड़ता था और वो किसी प्रकार का कोई नशा नहीं करता.

उन्होंने कहा कि वो धर्म और समाज के लिए काम करता था. पुलिस की निगरानी में जेल से कोई किसी की कैसे हत्या करवा सकता है. लॉरेंस परिवार खेती से जुड़ा है और अच्छा परिवार है. लॉरेंस परिवार के पास 100 एकड़ से ज्यादा जमीन है और शरीफ परिवार से सबंधित है.

कुछ नहीं बचता, शेविंग कराने पहुंचे राहुल गांधी को नाई ने सुनाया दुखड़ा

Tags

Baba SiddiqueGround Reportground report from lawrence bishnoi villageLawrence BishnoiSalman Khan
विज्ञापन