नई दिल्ली: इन दिनों लॉरेंस बिश्नोई का नाम सुर्खियों में है. बाबा सिद्दकी मर्डर केस से लेकर सलमान खान को जान से मारने की धमकी तक में लॉरेंस बिश्नोई और उसके गैंग का नाम सामने आया है. स्टूडेंट से गैंगस्टर तक के सफर को जानने के लिए मीडिया लॉरेंस बिश्नोई के गांव दुतारावाली पहुंचा. वहीं लॉरेंस बिश्नोई को उसके गांव के लोग अपराधी नहीं मानते हैं.
मीडिया की टीम पंजाब के फाजिल्का जिले के दुतारावाली गांव में पहुंची. इस दौरान मीडिया ने हाईवे से गुजरते हुए गांव की गलियों तक का सफ़र तय किया, मीडिया की टीम उन गलियों में पहुंची जिन गलियों में गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का पूरा बचपन बीता था. गांव में जाते ही मीडिया को वो मैदान दिखाई दिया, जहां गैंगस्टर लॉरेंस खेलता था. इसके बाद मीडिया की टीम आगे बढ़ी और गांवों की चौपाल पर पहुंची, जहां गांव के लोग अपना समय बीता रहे थे.
ग्रामीणों ने कहा कि इसी गांवों में लॉरेंस बिश्नोई का बचपन गुजरा था. लॉरेंस बिश्नोई एक अच्छा लड़का था, जब वो स्कूल की पढ़ाई करता था तो तब उसे देखा था. अगर गांवों के किसी भी व्यक्ति से बात करोगे तो उसका जवाब यहीं होगा. उन्होंने कहा कि लॉरेंस का परिवार बहुत ही अच्छा परिवार है. लॉरेंस बिश्नोई खेलों के प्रति बच्चों को जोड़ता था और वो किसी प्रकार का कोई नशा नहीं करता.
उन्होंने कहा कि वो धर्म और समाज के लिए काम करता था. पुलिस की निगरानी में जेल से कोई किसी की कैसे हत्या करवा सकता है. लॉरेंस परिवार खेती से जुड़ा है और अच्छा परिवार है. लॉरेंस परिवार के पास 100 एकड़ से ज्यादा जमीन है और शरीफ परिवार से सबंधित है.
कुछ नहीं बचता, शेविंग कराने पहुंचे राहुल गांधी को नाई ने सुनाया दुखड़ा
कामधेनु गाय, जिसे इच्छापूर्ति गाय के नाम से भी जाना जाता है, भारतीय संस्कृति और…
मेटा के ओनरशिप वाली इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप WhatsApp ने अगले साल की शुरुआत से पहले…
बाबा साहेब अंबेडकर को लेकर चल रहे विवाद के बीच आम आदमी पार्टी (AAP) ने…
वास्तु शास्त्र और ज्योतिष में रंगों का विशेष महत्व बताया गया है। लाल रंग न…
प्रभास स्टारर ब्लॉकबस्टर फिल्म सलार: पार्ट 1 – सीजफायर की सक्सेस के बाद, इसके सीक्वल…
सीरिया में गृहयुद्ध के दौरान अपदस्थ राष्ट्रपति बशर अल असद को देश छोड़ना पड़ा था…