झांसी. हाल ही में बिहार की राजधानी पटना के एक चौराहे पर लगा कांग्रेस पार्टी का एक पोस्टर उस समय चर्चा का विषय बन गया, जब उसपर हर नेता के साथ उसकी जाति को भी दर्शाया गया. इस बात को लेकर बीजेपी ने भी कांग्रेस का खूब घेराव किया. हालांकि अब यूपी के झांसी में यही गलती बीजेपी ने भी कर दी है. दरअसल झांसी की बीजेपी युवा ईकाई का एक लैटर कुछ बिहार कांग्रेस के पोस्टर जैसा राग गाता नजर आ रहा है जिसमें नेताओं के आगे उनकी जाति भी लिखी गई है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, लोकसभा 2019 के चुनाव नजदीक हैं और ऐसे में सभी राजनीतिक दलों ने तैयारी शुरू कर दी है. इन्हीं तैयारियों में बीजेपी भी खूब बिजी है. झांसी में भी बीजेपी के जिलाध्यक्ष ने अपनी युवा टीम बनाई. लेकिन गौरफरमाने वाली बात है कि भारतीय जनता युवा मोर्चा, झांसी महानगर की ओर से जारी इस लैटर पर टीम के सदस्यों के साथ-साथ उनकी जाति भी आगे लिखी गई है. इतना ही नहीं लेटर पर बकायदा झांसी के विधायक, बीजेपी जिलाध्यक्ष और युवा मोर्चा के अध्यक्ष परमजीत सिंह के साइन भी हैं.
अब बात यह आती है कि कुछ दिनों पहले कांग्रेस पर जातिवादी राजनीति का आरोप लगाने वाली बीजेपी क्या खुद इसका शिकार हो रही है. दरअसल कुछ समय पहले बिहार कांग्रेस की ओर से पटना के चौराहों पर एक बोर्ड लगाया गया था. बोर्ड पर साफ-साफ नेताओं के नाम के साथ उनकी जाति जैसे भूमिहार, ब्राह्मण आदि लिखा था. इतना ही नहीं पोस्टर पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के फोटो के साथ भी उनकी जाति ब्राह्मण लिखी हुई थी. बीजेपी ने इस बात को लेकर काफी हंगामा भी मचाया था.
बिहार में कांग्रेस का जाति कार्ड, पोस्टर पर राहुल गांधी समेत कई नेताओं की फोटो पर लिखी जाति
प्राण प्रतिष्ठा समारोह की पहली वर्षगांठ से पहले पंजाब से 1,000 किलोमीटर से अधिक की…
मध्य प्रदेश के डबरा से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां…
प्रयागराज में 12 साल बाद महाकुंभ मेले का आयोजन होने जा रहा है। महाकुंभ मेले…
वीडियो देखने के बाद लोग समझ नहीं पा रहे हैं कि हो क्या रहा है?…
जस्टिस गवई इस साल मई में सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश बनेंगे। इसके बावजूद उन्होंने…
हिंदू धर्म में एकादशी तिथि का विशेष महत्व है। षटतिला एकादशी भी हिंदू धर्म में…